चौथे चरण की तैयारी पूरी, सोमवार को होगा 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है। मतदान की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। लोकसभा की 72 सीटों पर 9 राज्यों में होगा सोमवार को मतदान होगा।
29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम समाप्त हो गया। सभी दलों के शीर्ष नेताओं समेत पार्टी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया।
चौथे चरण में कुल 8 राज्यों के 71 सीटों पर चुनाव होगा। इस चरण में करीब 12 करोड़ 79 लाख मतदाता 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
71 सीटों में पड़ेंगे वोट-
चौथे चरण में 7 करोड़ 49 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 6 करोड़ से अधिक महिला मतदाता इस चरण में वोट डालेंगे।
71 सीटों में बिहार के 5, मध्यप्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 7 और झारखंड के 2 सीटों पर चुनाव होगा।
इसके साथ ही राज्य विधानसभा की 41 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार, 29 अप्रैल को होगा मतदान
यह भी पढ़ें: तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 116 सीटों पर 23 अप्रैल को होगा मतदान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)