Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज…
10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी
Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है. साथ ही, 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होगा, जो 8 राज्यों में 49 सीटों पर होगा. बता दें कि छठे चरण में सात राज्यों की सत्तर-सात सीटों पर चुनाव होगा. 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा. 4 जून को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
आज इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. इनके अलावा चुनाव मैदान में भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद, तेलंगाना), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर, पश्चिम बंगाल) और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (आंध्र प्रदेश) हैं.
किस राज्य में कितनी सीटों पर डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर सोमवार को मतदान होगा. मध्य प्रदेश की आठ सीट पर मतदान के साथ ही राज्य की सभी 29 सीट पर चुनाव संपन्न हो जायेगा.
जम्मू कश्मीर के लिए पहला बड़ा चुनाव
543 में से 283 सीटों पर मतदान अब तक तीसरे चरण में हुआ है. इसके साथ ही आज सोमवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर मतदान जारी है. मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होंगे, साथ ही राज्य की सभी 29 सीटों पर चुनाव होंगे.
श्रीनगर लोकसभा सीट पर 24 उम्मीदवार हैं और लगभग 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के योग्य हैं. यह कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव है, जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटाने के बाद हुआ था. शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के युवा नेता वहीद परा मैदान में हैं. भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन अपनी पार्टी ने अशरफ मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: Horoscope 13 May 2024: आज इन राशियों को मिलेगा केंद्र योग का लाभ
283 सीटों पर संपन्न हो चुका है मतदान
लोकसभा चुनाव राज्यों की कुल 543 लोकसभा सीटों पर हो रहा है. ऐसे में पहले चरण में 102, दूसरे चरण 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हुआ है. वही आज चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही 13 मई को 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. इसके साथ ही फिर 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान शेष रहेगा.