Election Phase 4 Voting: चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 11.67% हुआ मतदान

जानें किन सीटों पर हो रही वोटिंग ?

0

Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीट शामिल है. साथ ही, 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होगा, जो 8 राज्यों में 49 सीटों पर होगा. बता दें कि छठे चरण में सात राज्यों की सत्तर-सात सीटों पर चुनाव होगा. 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा. 4 जून को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, जिसमें यूपी की लोकसभा सीट शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच पर मतदान जारी है. आपको बता दें कि, साल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2019 के चुनाव में जीती गई सभी 13 लोकसभा सीटें बरकरार रखने की चुनौती है, जबकि विपक्ष सत्ताधारी पार्टी से कम से कम कुछ सीटें छीनने की कोशिश कर रहा है. 2019 में, बीजेपी ने अवध और बुंदेलखंड में सभी सीटें जीतीं. कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को करारी मात दी. यह चुनाव फिर से कन्नौज पर केंद्रित है क्योंकि सुब्रत पाठक के खिलाफ अखिलेश यादव इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% मतदान

अकबरपुर में 12.16%
बहराइच में 14.04 प्रतिशत
धौरहरा में 13.96 प्रतिशत
इटावा में 7.06 प्रतिशत
फर्रुखाबाद में 13.15%
हरदोई में 13.17 प्रतिशत
कन्नौज में 14. 23%
कानपुर में 7.84%
खीरी में 12.21%
मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत
शाहजहांपुर में 5.94%
सीतापुर में 14.28 प्रतिशत
उन्नाव में 11.85 प्रतिशत

Also Read: Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज…

इसके साथ ही यूपी की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”चतुर्थ चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष और 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता और 947 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता उन्नाव (23,41,740) और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (26,62,859) में हैं. 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज लोकसभा सीट और सबसे कम 7 प्रत्याशी इटावा (अजा) लोकसभा सीट पर हैं”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More