चुनावी हार- पर प्रहार… मुस्लिम विरोधी बयान दे रहें भाजपा नेता…
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद प्रदेश ही नहीं देश भर में पार्टी के सभी नेता अब खुलकर मुसलमानों पर बयान दे रहें हैं. 2014 के बाद ऐसा पहली बार है जब भाजपा को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और अपने सहयोगी दलों के सहारे सत्ता में लौटी है. भाजपा की मार्गदर्शक माने जाने वाली संस्था RSS की और से जनादेश को लेकर दिए गए संदेश के बाद भी भाजपा नेता मुसलमानों पर हमलावर है. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का है.
भारत में मुसलमानों को रहने देना भारी भूल…
केंद्रीय मंत्री गिरिगज सिंह ने कहा कि भारत में मुसलमानों को रहने देना भारी भूल रही है. उन्होंने कहा कि जब धर्म के अनुसार देश का बंटवारा हुआ था तो भारत में मुसलमानों को नहीं रहने देना था. इतना ही नहीं RSS के जुडी पत्रिका पांचजन्य के हैंडल X से गिरिराज सिंह का पोस्ट कोट किया गया है. इसके मुताबिक, मुसलमानों को यहां रहने दिया गया यह हम सब की सबसे बड़ी गलती हुई. जब देश का बंटवारा धर्म के अनुसार हुआ तो मुसलमानों को यहां क्यों रहने दिया गया ?. अगर उन्हें तब नहीं रहने दिया गया होता जो आज यह नौबत नहीं आती.
बेगूसराय से लगातार दूसरी बार सांसद है गिरिराज सिंह…
बता दें कि गिरिगज सिंह लगातार दो बार से बेगूसराय से जीत रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 में कन्हैया कुमार को हराया था. पहले वह नवादा से सांसद बने थे और इस बार सांसद बनने पर उन्हें मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है और वह केंद्रीय मंत्री बनाये गए हैं. यह पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने मुसलमानों पर बयान दिया हो. इससे पहले भी वह लोकसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए…
वहीं, उनके द्वारा दिए गए ताजा बयान पर कई लोगों ने समर्थन किया है पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने तीखी प्रक्रिया दी है. गिरिराज सिंह के बयान के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है.
सोशल मीडिया में इन लोगों ने दी प्रतिक्रिया…
twitter यूज़र्स दायब फारूकी ने गिरिराज सिंह का बयान शेयर करते हुए लिखा – लगे रहे गिरिराज ! मैं भारतीय पैदा हुआ और तुम ज्यादा से ज्यादा यह कर सकते हो कि मुझे मार दो ! लेकिन, फिर भी मैं एक भारतीय के रूप में ही मरूंगा.
वही, Tanya Ghosh नाम के एक यूज़र्स ने लिखा- गिरिराज सिंह सहित सभी आर्य लोगों को वहीं, भेज दिया जाएं, जहां से वह आए हैं. भारत में केवल द्रविड़ लोगों को रहना चाहिए…
पत्रकार rohini singh ने लिखा कि अगर भारत में मुसलमान नहीं होते तो भाजपा नहीं होती और न ही गिरिराज सिंह मंत्री बन पाते….
हाथरस: बाबा भोले को मिले सजा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान
शुवेंदु अधिकारी ने दिया था बयान…
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि सबका साथ सबका विकास की जरूरत नहीं है. जो हमारे साथ हम उनके साथ का नारा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा को भी ख़त्म करने को कहा.