चुनाव आयोग आज करेगा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान…
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के परिणाम सामने आने के बाद अब बारी है महाराष्ट्र और झारखंड की, जिसका चुनावी बिगुल आज बजने वाला है, जी हां, आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है, साथ ही बता दें कि, आज दोपहर बाद 3.30 मिनट पर चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन दोनो राज्यों की चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि, ”राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा.”
फिलहाल महाराष्ट्र और झारखंड में इस समय राजनीति गर्मायी हुई है, इन चुनाव से राज्यों के साथ साथ राष्ट्रीय राजनीति पर गहरा असर पड़ने वाला है. वही बात करें अगर महाराष्ट्र की तो, यहां पर शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है, जिन्होने शिवसेना से बगावत करके बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी, वहीं इस समय एनसीपी का अजित गुट भी शामिल है.
किस पर भरोसा जता सकता है महाराष्ट्र का वोटर ?
इस चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलता है या फिर महाराष्ट्र के मतदाता शिवसेना सरकार पर अपना भरोसा एक बार फिर जताते हैं.
महाराष्ट्र में 288 सदस्यों को चुनने के लिए मतदान किया जाएगा. अक्टूबर 2019 में राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला था. हालांकि, आंतरिक विवादों के कारण शिवसेना ने एनडीए छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ एक नया गठबंधन बनाया था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एमवीए के साथ मिलकर यहां राज्य सरकार बनाई, जिसके उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का सीएम बनाया गया था.
Also Read: जानें कब है शरद पूर्णिमा ?
2022 एकनाथ ने की थी बगावत
साल 2022 में महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक संकट के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ 40 विधायकों के साथ सरकार बनाई. जिसके बाद में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए थे. वही साल 2023 में हुए राजनीतिक संकट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया था.
81 सीटों पर होगा झारखंड में चुनाव
वही बात करें झारखंड चुनाव की तो, झारखंड में सभी 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. वही 5 जनवरी 2025 को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. दिसंबर 2019 में राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था.