मुस्लिम वोट की मांग पर मायावती को EC का नोटिस
चुनाव अयोग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को चुनाव अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
बसपा सुप्रीमो ने मुस्लिमों से सपा-बसपा गठबंधन को वोट देने की अपील की थी। उन्होंने सीधे मुसलमानों को संबोधित करते हुए वोट की अपील करते हुए कहा था कि मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के झांसे में न आए और बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन (सपा-बसपा-आरएलडी) के उम्मीदवारों को ही वोट दें।
प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन-
इस पर चुनाव अयोग ने मायावती को नोटिस जारी किया। आयोग ने नोटिस में मायावती के बयान से प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात कहते हुए उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।
मायावती ने सहारनपुर लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के मुस्लमानों को मालूम है कि बसपा ने बहुत पहले अपने मुस्लिम कैंडिडेट का टिकट फाइनल कर दिया था। कांग्रेस को पता है कि सहारनपुर में उसे कोई वोट मिलने वाला नहीं है। इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि मुस्लिम समाज को अपना वोट बांटना नहीं है बल्कि गठबंधन उम्मीदवार को वोट देकर कामयाब बनाना है।
यह भी पढ़ें: राफेल पर SC के फैसले के बाद मायावती का पीएम पर हमला
यह भी पढ़ें: महागठबंधन रैली: चुनाव में चौकीदार की नाटकबाजी काम नहीं आएगी- मायावती
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)