दिल्ली विधानसभा का बज गया चुनावी बिगुल, 5 को वोटिंग तो 8 को नतीजे…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.55 करोड़ से अधिक वोटर्स
Delhi Vidhansabha 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बिगुल बज चुका है. 70 सीट वाले दिल्ली में एक ही वचरण में मतदान होंगे जबकि इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे . चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज इन तारीखों का ऐलान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा किया गया .दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. 70 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 जनरल कैटेगरी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.
1.55 करोड़ से अधिक वोटर्स : EC
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.55 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला वोटर्स हैं. उन्होंने बताया कि युवा वोटर्स (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख हैं. पहली बार वोटिंग के पात्र युवा वोटर्स की संख्या 2.08 लाख है.
ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस: चुनाव आयोग
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. साथ ही ईवीएम में अवैध वोट होने का सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं.
दिल्ली वाले बड़े पैमाने पर करें मतदान
प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदान की अपील है. कहा दिल्ली विविधता का साक्षात नजारा है. साल 2024 दुनियाभर में चुनाव का साल रहा. 2024 में कई शंकाएं जाहिर की गई थीं. कहा गया कि वोटर लिस्ट में गलत एंट्री हुई. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए. कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है.
ALSO READ : बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का आसमान में इंजन फेल
मुख्य चुनाव आयुक्त की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली चुनाव पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना. हिंसा मुक्त चुनाव कराए गए. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाएं. ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील है. राजीव कुमार ने यह भी जानकारी दी कि मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर यह उनकी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
ALSO READ : असीम ब्रह्माण्ड से लेकर पिक्सल तक: IIT, BHU में टेक्नेक्स 2025 की थीम का उद्घाटन
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके लिए भी 10 जनवरी से नामांकन शुरू होंगे. इस सीट पर चुनाव के लिए आज इसका ऐलान चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के साथ ही मिल्कीपुर में भी 5 फरवरी को मतदान होगा, वहीं 8 फरवरी को मतगणना होगी.