Varanasi पुलिस का चुनावी धमाका, कई थानेदार बदले
कुछ को मिली मलाईदार तैनाती तो कुछ हुए पैदल, और भी बदलाव के आसार
वाराणसी पुलिस में लोकसभा चुनाव के पहले बडा धमाका हुआ है. कई को मलाईदार तैनाती मिली है तो कुछ पैदल भी कर दिये गये हैं. शासन के निर्देश पर आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बडे स्तर पर बदलाव किये गये हैं. नवनियुक्त इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेपक्टरों को तत्काल प्रभाव से उनके नियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.
कमिश्नरेट स्तर की बैठक में हुआ निर्णय
मंगलवार को पुलिस कमिश्ननरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसके तहत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने प्रवीण कुमार को चौक थाना प्रभारी निरीक्षक से लोहता थाना प्रभारी, विमल मिश्र मंडुआडीह से चौक थाना प्रभारी, जगदीश कुशवाहा कपसेठी से रामनगर थाना प्रभारी, भरत उपाध्याय रामनगर से मंडुआडीह प्रभारी, राजीव कुमार सिंह (भूतपूर्वं एसओ चौबेपुर) को कोतवाली प्रभारी, आशीष मिश्र कोतवाली से बड़ागाँव एसओ, राकेश पाल जंसा से दशाश्वमेध एसओ, कानपुर से आये अतुल कुमार सिंह को चोलापुर प्रभारी, निरीक्षक परमहंस गुप्ता प्रभारी AHTU, राजीव सिंह लोहता से कपसेठी प्रभारी, राजकुमार पांडेय बड़ागाँव से SSI राजातालाब, बृजेश मिश्र SSI राजातालाब से एसओ लालपुर, मनोज कुमार लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी से SSI कोतवाली, बैद्यनाथ सिंह दशाश्वमेध थाने से जंसा थाना प्रभारी नियुक्त किया है.
Varanasi: दो हजार घूस लेने के दोषी पूर्व चिकित्साधिकारी का तीन साल की सजा
इनको मिली नई जिम्मेदारी-
इसके अलावा प्रदीप कुमार मौर्य को पुलिस लाइन से वाचक अपर पुलिस पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, निरीक्षक उदयवीर सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाये गये हैं.