Election 2024: जानें कौन सा है वह राज्य जहां चुनाव से पहले जीते उम्मीदवार ?
Election 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों से चल रही है. हर पार्टी जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम लगाने में लगी हुई है. ऐसे में देश में लोकसभा चुनाव से पहले चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं अरूणांचल प्रदेश से एक चौंका देने वाली खबर सामने आयी है, दरअसल, अरूणांचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों को लेकर 19 अप्रैल को मतदान किए जाने थे. लेकिन उससे पहले ही वहां से चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है. अरूणांचल प्रदेश की 10 ऐसी सीट है जहां भाजपा को बिना वोटिंग के ही जीत हासिल हो गयी है . इन सीटों में सीएम पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चाउना मेन को भी शामिल किया है. लेकिन अब मन में उठने वाला सवाल यह है कि, यह सब संभव कैसे हुआ ? यह जानने के लिए चलते है खबर के विस्तार में….
ऐसे हासिल हुई बिना वोट के जीत
दरअसल, राज्य के सीएम पद के उम्मीदवार पेमा खांडू ने मुक्तों विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. क्योंकि इस सीट से किसी और उम्मीदवारी का पर्चा नहीं भरा था तो , ऐसे में खांडू को निर्विरोध सीएम चुन लिया गया. वहीं बची बाकी की नौ सीटों के साथ भी ऐसा ही हुआ. इसके चलते बाकी नौ उम्मीदवारों ने भी निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पवन कुमार सेन ने जानकारी दी. बताया , ”नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद खांडू और नौ अन्य को निर्विरोध चुना गया. उन्होंने कहा कि छह विधानसभा क्षेत्रों में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि चार अन्य में विपक्षी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है”.
चौथी बार सीएम पद संभालेंगे पेमा खांडू
भारत-चीन सीमा के पास मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से पेमा खांडू को चौथी बार सीएम चुना जाएगा. साल 2010 में हुए उपचुनाव में वह अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मृत्यु के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध चुने गए थे. साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भी मुख्यमंत्री ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इसके बाद चौखम विधानसभा क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री दूसरी बार चुने गए. वहीं साल 1995 से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ मीन लेकांग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
Also Read: Weather Update: देश में मौसम के अजब-गजब हाल, कहीं बर्फबारी तो कहीं लू की मार
इन उम्मीदवारों ने निर्विरोध हासिल की जीत
पेमा खांडू के अलावा भाजपा के नौ उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने ने भी निर्विरोध जीत हासिल की है. इनमें ताली विधानसभा क्षेत्र से जिक्के ताको, तलिहा से न्यातो डुकोम, रोइंग से मुत्चू मिथि, हयुलियांग से दासंगलू पुल, बोमडिला से डोंगरू सिओंगजू और सागली से रातू तेची और जीरो से हापोली से हेज अप्पा पहली बार चुने गए हैं. 19 अप्रैल को राज्य में एक चरण में चुनाव होंगे. दो जून को परिणाम वहीं जारी किया जाएगा.