Election 2024 7th Phase Voting: सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज, 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी…

0

Election 2024 7th Phase Voting:  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज यानी 1 जून को किया जा रहा है. इस दौरान 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी भी शामिल है, जहां से पीएम मोदी इस साल के चुनाव में तीसरी बार उम्मीदवार बने है. इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वही सातवें चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. साथ ही बता दें कि, आज के मतदान खत्म होने के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.

सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए बीते गुरूवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. चुनाव अधिकारियों के दल को मतदान सामग्री के साथ समय पर दूरदराज के मतदान केंद्रों पर भेजा गया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए पोलिंग बूथ पर पानी और छाया की व्यवस्था की है, साथ ही वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था है.

कहां और कितनी सीटों पर हो रहा है मतदान ?

सातवें व अंतिम चरण के मतदान में आज 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इसके अलावा पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 सीटों पर मतदान किया जा रहा है.

आज इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

1 जून को ओडिशा की 42 और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं. वही सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवारों ने भाग लिया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेत्री रवि किशन और निशिकांत दुबे भी आखिरी चरण में मैदान में हैं.

10.06 करोड़ से अधिक नागरिकों में से लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3.574 थर्ड जेंडर मतदाता सातवें चरण में मतदान करने के लिए योग्य हैं. 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन चुनाव प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो जाएगी. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर अब तक मतदान हुआ है. वही 4 जून को मतगणना होगी.

Also Read: Horoscope 1 june 2024: जून की पहली ताऱीख से खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत… 

6 चरणों में कुल कितनी वोट गए?

1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार पत्रों को एग्जिट पोल के आंकड़े और नतीजे दिखाने की अनुमति मिलेगी. चुनाव आयोग ने बताया कि, मतदान दलों को चुनाव सामग्री और मशीनों के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजा गया है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. बता दें कि, पहले चरण में मतदान 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 65.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत, पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत और छठे चरण में 63.36 प्रतिशत था.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More