ट्रक से भयंकर टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहा था परिवार …
बुधवार की सुबह वाराणसी – लखनऊ राजमार्ग पर भीषड़ हादसा सामने आया है, दरअसल, काशी विश्वनाथ के दर्शन करके लौटे रहे परिवार की कार ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, मौके पर ही कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वही एक बच्ची पांच वर्षीय गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर ने आठों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5 साल के बच्चे की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र निवासी परिवार के 9 लोग मंगलवार को अर्टिगा कार से वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए गए थे। बताया गया कि दर्शन करने के बाद में बुधवार सुबह पीलीभीत लौट रहे थे। जब वे वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव के पास पहुंचे तो उनकी अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा की चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत लोगों की सहायता से एंबुलेंस से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कार सवार आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक 5 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी
हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, ‘गाड़ी पूरी तरह से हादसे में खराब हो गई है। वही गाड़ी को देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक और कार की टक्कर और स्पीड की जानकारी निकाली जा रही है। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।’
ALSO READ : दुर्घटनाग्रस्त हुई एक्ट्रेस गायत्री जोशी, हादसे में मौके पर दो की मौत, खौफनाक वीडियो वायरल.
हादसे में ये लोग मारे गए
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी महेंद्र पाल, उनकी पत्नी चंद्रकली, माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव और उनकी मां गंगा देवी, पूरनपुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी दामोदर प्रसाद, उनकी पत्नी निर्मला देवी, माधोटांडा क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी राजेंद्र, पूरनपुर क्षेत्र के पिपरिया दुलई निवासी अमन के तौर पर की गयी है। इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चा शांति स्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
बुधवार की सुबह लखनऊ – वाराणसी मार्ग पर हुए हादसे को लेकर यूपी सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया है। सीएम ने अपने एक्स ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है। उन्होने लिखा है कि, वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।