Eid Mehndi: चार चांद लगाएगी मेंहदी की यह डिज़ाइन, डालें एक नजर…
Eid Mubarak: ईद- उल -फितर यानि ईद का त्यौहार हर किसी के लिए बेहद अहम् होता है. इस साल यह वर्ष बड़े हर्षोउल्लास के साथ कल यानि 11 अप्रैल को बनाया जा रहा है. हर मुस्लिम व्यक्ति इसी अपने तरीके से मनाता है और ख़ुशी जाहिर करता है. इस दिन घर के पुरुष सुबह नमाज पड़ने जाते है तो महिलाएं घर में खास पकवान बनाती है. ईद खुशियों का त्यौहार है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाती है क्यूंकि मेंहदी लगाना शुभ होता है.
लेकिन एक वह भी दौर था जब महिलाये भरे- भरे हाथों और पैरों में मेंहदी लगाती थी.लेकिन आअज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं केपास इतना समय नहीं कि वो भरे- भरे हाथों और पैरों में मेंहदी लगा सकें.
इस लेख में देखिये हाथों में खूबसूरत मेंहदी लगाने के डिज़ाइन…
ईद की झलक…
अगर आप भी ईद के मौके पर हाथों में मेंहदी लगाना चाहते है तो आप हाथों मेंमेंहदी लगते समय ईद की झलक दिखा सकते है. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और इसे लगाना भी बहुत आसान है. कम समय में इसे आप हाथों में लगा सकते है.
फूलों के साथ चाँद…
अगर आपको फूलों की मेंहदी पसंद है तो आप फूलों के बीच में चाँद बना कर ईद की बधाई और खुशियां जग जाहिर कर सकते है. यह देखने में बहुत प्यारी लगेगी.
ईद मुबारक…
ईद की मुबारकबाद आप मेंहदी से भी दे सकते है. हाथों में इस तरह से मेंहदी लगाने से ईद मुबारक बाद लिखें. यह डिज़ाइन बहुत प्यारा दिखता है.