छोटी सी उम्र में कई रिकॉर्ड और कई सम्मान है ईहा के नाम
सबसे छोटी उम्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल करने वाली मेरठ की ईहा दीक्षित ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया है। छह साल की यह बच्ची हर संडे 10 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने के लिए सबको प्रेरित करती है। ये पौधे ईहा खुद नर्सरी से खरीदकर लाती हैं।
ईहा ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ से प्रेरित होकर अपने पांचवें जन्मदिन पर एक ही दिन में मेडिकल कॉलेज में 1008 पौधे और छठे जन्मदिन पर 2500 पौधे लगाने का रेकॉर्ड बनाया था। ईहा ने कार्टून चैनल पर भी पौधारोपण के महत्व को समझाया। अब राष्ट्रपति ने ईहा का हौसला बढ़ाया है और कहा है कि कोई परेशानी हो तो जरूर बताना, मैं मदद करूंगा।
Also Read : बाहुबली के बाद ‘आरआरआर’ फिल्म लेकर आ रहे हैं राजामौली
ईहा ने मीडिया से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दूंगी। जागृति विहार, मेरठ के रहनेवाले कुलदीप, चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में सेवारत हैं। उनकी बेटी ईहा को इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, यूपी बुक ऑफ रेकॉर्ड, वियतनाम बुक ऑफ रेकॉर्ड, महिला गौरव और अन्य कई सम्मान मिल चुके हैं।
ईहा ने ‘ग्रीन ईहा स्माइल क्लब’ नाम से एक ग्रुप बनाया है, जिसमें उसके छह दोस्त भी शामिल हैं। ये सभी बच्चे हर संडे अलग-अलग जगह पौधे लगाते हैं।ईहा के पिता ने बताया कि वह किसी के भी जन्मदिन पर पौधों का उपहार देकर उनसे पौधारोपण का वादा लेती हैं। ईहा के अभियान से अब बड़े भी प्रभावित हो रहे हैं। संडे को फ्री रहने वाले लोग ईहा के साथ पौधारोपण में हाथ बंटाते हैं।
कुलदीप बताते हैं ईहा घर पर आम और जामुनों को खाने के बाद उनकी गुठलियों को भी गमले में लगा देती थी। उनमें अंकुर आ गए हैं। ईहा का कहना है कि वह इन आम के 40 पौधों को जमीन तलाश कर बाग तैयार करेगी। यूकेजी में पढ़ रही ईहा की उपलब्धियों को अलजजीरा चैनल भी दिखा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)