भीषण गर्मी का असर: वाराणसी में घट रहा है गंगा का जलस्तर
वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां दिल्ली के लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है वहीं वाराणसी में भीषण गर्मी का असर गंगा नदी पर भी देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण गंगा का जल स्तर घट रहा है. गंगा का पानी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. सामान्य तौर पर गंगा की चौड़ाई जून के महीने में 70 से 80 मीटर तक होती है, जो कि इस बार महज 30 से 35 मीटर की रह गई है. जलस्तर घटने से कई नाव भी सतह पर आ गए हैं.
Also Read : गंगा दशहरा पर काशी में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में लगाई डुबकी, हर-हर महादेव के लगे जयघोष
चेतावनी बिंदु से करीब 4 फीट नीचे पहुंचा
वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 193 से करीब 4 फीट नीचे 189 तक जा पहुंचा है. तलहटी में कूड़े और पत्थर के बड़े टुकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं गंगा नदी में रेत के टीले जगह-जगह पर उभर आए हैं. ऐसे में यदि हालत नहीं बेहतर हुए बदले तो जल्द ही गंगा का जलस्तर 186 तक जा पहुंचेगा. ऐसा होने की स्थिति में वाराणसी शहर में पेयजल की आपूर्ति पर भी ख़तरा मंडरा सकता है. पिछले करीब डेढ़ महीने से भयंकर गर्मी और कड़ी धूप पड़ने का सीधा असर मां गंगा पर पड़ा है.
घाटों पर पर्यटकों का आना हुआ कम
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण शहर की टूरिस्म को भी मार झेलनी पड़ रही है. शहर के घाटों पर जहां पर्यटकों की भीड़ आम मानी जाती थी फ़िलहाल घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं शाम को घाट पर होने वाली आरती में भी औसत दिनों की तुलना में कम भक्तगण जुट रहे हैं. वहीं नावों की सवार पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं गंगा के जलस्तर घटने से कुछ नावों को नुक़सान पहुंचा है.
पूर्वांचल में भीषण गर्मी और लू से 18 की मौत
गौरतलब है कि भीषण गर्मी और लू के बीच शुक्रवार को पूर्वाचल में 18 लोगों की मौत हुई है. इनकी मौत के पीछे गर्मी और लू को वजह मानी जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर और जिला प्रशासन के अनुसार बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के पहले कुछ कहना ठीक नहीं होगा. हालांकि शासन और प्रशासन भूख और लू से मौतों के मामले में हमेशा से ऐसे ही बयान देता रहा है. आरोप पुराने हैं कि यदि लू से मौत मानी जाएगी तो वह प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में आयेगा और शासन को मुआवजा देना होता है. सभी सरकारों के दौर का यही रवैया है. बता दें कि शुक्रवार को लू से वाराणसी में छह लोगों की मौत हुई है. मिर्जापुर में भी चार महिलाओं समेत सात लोगों मौत हुई. इन सभी की मौत के पीछे गर्मी और लू को काराण बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक प्रशासन मानने को तैयार नही है.