अखिलेश के फरमान का अमेठी और रायबरेली में दिखने लगा असर
यूपी: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीँ सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि उन सीटों पर ऐसे लड़ें जैसे आपकी पार्टी चुनावी मैदान में है. इतना ही नहीं अखिलेश के फरमान के बाद अब अमेठी और रायबरेली में लाल टोपी का असर दिख रहा है.
2017 में नहीं चढ़ा था परवान…
बता दें कि, 2017 के लोकसभा चुनाव में भले ही प्रदेश में दोनों का परवान न चढ़ा हो लेकिन अमेठी और रायबरेली से जीतने के लिए दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. जहाँ अमेठी से केवल शर्मा और रायबरेली से राहुल गाँधी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
हालाँकि, अभी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने जिम्मेदारी संभाल रखी है. इसलिए हर जनसभा और नुक्कड़ जनसभा में कांग्रेस वर्कर्स के साथ सपा के लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद दिखाई दे रही है.
कागजों पर रहा 2017 का गठबंधन …
बता दें कि वर्ष 2017 में गठबंध दोनों दलों के बीच अंतिम समय में हुआ था. इसको लेकर कई नेताओं ने इसे जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अंतिम समय में हुए गठबंधन के चलते हम लोग तैयार नहीं हो पाए लेकिन इस बार का मसला अलग है. सपा के रायबरेली जिला प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा कि “2017 में गठबंधन अंतिम समय में हुआ था. इसलिए हम लोग तैयारी नहीं कर पाए थे. मगर इस बार ‘इंडिया’ ब्लॉक लगातार बैठकें कर रहा था, जिससे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समन्वय बढ़ा है.”
गठबंधन के बाद सपा ने बुलाई बैठक…
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने तत्काल प्रदेश की 17 सीटों के पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में अखिलेश ने निर्देश दिया कि चुनाव ऐसे लड़ें जैसे आप की पार्टी खुद चुनावी मैदान में है. अब वही सपाई अखिलेश के निर्देश का फरमान का अनुपालन कर रहे हैं.
अमेठी और रायबरेली में सपा कार्यकर्ता उत्साहित…
बता दें कि अमेठी और रायबरेली के चुनाव प्रचार में शामिल कांग्रेस के नेता अंशु अवस्थी ने कहा कि दोनों सीटों में सपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह के पीछे की स्थिति भी स्पष्ट है क्योंकि उनका गांधी परिवार के साथ घनिष्ठ, पारिवारिक और बहुत भावनात्मक लगाव रहा है. सपा के बड़े कार्यकर्ता और नेता भी यहां पहले भी गांधी परिवार से जुड़े रहे हैं. इसलिए कहीं न कहीं सपा के लोगों का स्नेह और लगाव गांधी परिवार के प्रति है और वे पूरी ताकत से यहां चुनाव जिताने की कोशिश कर रहे हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट
कांग्रेस को जिताने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत…
रायबरेली के पूर्व जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता की तरह उत्साहित हैं. यही कारण है कि इस बार अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस की बड़ी जीत होने जा रही है. सपा और कांग्रेस के लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के बीच समन्वय है.