जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति व करीबियों पर ईडी का शिकंजा
गायत्री के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर करने के लिए सरकारी एजेंसियां के छापेमारी का काम तेज हो गया है. बता दें कि आज सुबह से ही समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. ED गायत्री के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गायत्री सपा सरकार में खनन मंत्री थे और रेप केस के मालमे में वह जेल में बंद है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही छापेमारी-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ED गायत्री के घर अमेठी के साथ दिल्ली तक छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि खनन मंत्री रहते हुए गायत्री ने अवैध तरीके से पट्टा दिया था, जिसके चलते अब उन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी हो रही है.
गायत्री ने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया – ED
आपको बता दें कि ई़डी ने गायत्री पर आरोप लगाया कि मंत्री रहते अपने आधिकारिक पद का उन्होंने दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों, करीबी सहयोगियों और दोस्तों के नाम, आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो पूरी तरह से अवैध है. उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के मुकाबले ये संपत्ति कई गुना ज्यादा है. इसके चलते ईडी द्वारा यूपी, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की जा रही है.
पत्नी ने की थी क्रॉस वोटिंग-
गौरतलब ही कि इन मामलों से बचने के लिए गायत्री की पत्नी ने राज्यसभा चुनाव 2024 में सपा से बगावत करके BJP के उम्मीदवार संजय सेठ को वोट किया था. लेकिन तब दवा किया जा रहा था कि गायत्री की पत्नी महाराजी देवी ने इन जांच एजेंसी के शिकंजे से बचने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया था. हालांकि, अब तक इसमामले में कार्रवाई नहीं हो पाई है.
Lucknow: लापरवाही ! नर्स ने बच्चे के बजाय मां को लगाया टीका, हुआ बवाल…
सुबह से जारी है कार्यवाही-
बता दें कि गायत्री के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर आज सुबह से ही ED की कार्यवाही जारी है. इस दौरान घर में उनकी पत्नी और उनका बेटा घर में ही मौजूद है. साथ ही गायत्री की कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ED की कार्यवाही जारी है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान ED के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद रहे.