सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी का बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त…
उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ईडी ने राजधानी लखनऊ में बड़ी कार्रवाई की है. इसमें जौनपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इसके बाद ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर भी यहां पहुंची है. बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले में सपा सांसद को दोषी पाया गया है. वहीं यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा जिस समय परिवार कल्याण मंत्री थे, उसी समय पर घोटाला हुआ था. इस केस में वे चार साल जेल में रहे हैं.
कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन पर हुई है. बाबू सिंह कुशवाहा की बहुमूल्य जमीन लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में स्कूटर इंडिया के पास है. बाबू सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले में आरोपी पाए गए हैं. इसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. बाबू सिंह पर चल रहे पीएमएलए केस की जांच ईडी की टीम द्वारा की जा रही है. ईडी ने जांच-पड़ताल के बाद लखनऊ में करोड़ों रुपये की संपत्ति को जप्त कर ली है.
Also Read: अब BBC के बाद ABC की डॉक्यूमेंट्री पर रोक…
सीबीआई ने लिया सख्त एक्शन
मायावती की सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को सीबीआई ने करोड़ों रुपये के ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ घोटाले में गिरफ्तार किया था. यह घोटाला 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है. वहीं NHRM के तहत यह कोष केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किया गया था. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सपा संसद को गाजियाबाद में एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें सीबीआई रिमांड में भेजा गया था.