‘माया राज’ में बने स्मारक और पार्क पर ED का शिंकजा, ताबड़तोड़ छापेमारी
उत्तर प्रदेश में मायावती (mayawati) सरकार के कार्यकाल के दौरान स्मारक और पार्क बनवाने के दौरान हुए घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
छापेमारी में फर्मों और निर्माण निगम इंजीनियरों समेत कई लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त जांच में करीब चौदह सौ करोड़ से ज्यादा के घोटाले की बात सामने आई थी। जिसको लेकर विजिलेंस ने 1 जनवरी 2014 में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
Also Read : मुलायम रो रो कर अखिलेश से कह रहे हैं ‘ये पाप है बेटा’!
मालूम हो कि, साल 2007 से लेकर 2012 के बीच यूपी में मायावती सरकार ने स्मारक और पार्क का निर्माण करवाया था। जिसमें नोएडा समेत कई शहरों को शामिल किया गया था। स्मारकों के निर्माण में लगने वाले पत्थरों की सप्लाई को मिरजापुर दिखाया गया लेकिन कागजों में राजस्थान का जिक्र है।
बसपा सरकार में मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत 19 लोगों पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें आईपीसी की धारा 120 B और 409 के तहत केस दर्ज किया गया था।
मायावती सरकार के कार्यकाल के दौरान जितने भी निर्माण हुए थे वह सब लोक निर्माण विभाग और नोएडा प्राधिकरण ने करवाया था। अब इस मामले में ईडी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मामले की जांच करते हुए लोकायु्क्त ने कहा था कि, स्मारकों के निर्माण में जमकर घोटाला किया गया है और 1410 करोड़ का घोटाला हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)