लालू की बेटी मीसा का ‘फार्महाउस जब्त’
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती का दिल्ली स्थित फार्महाउस धनशोधन के एक मामले में जब्त कर लिया है।यह फार्महाउस दक्षिणी दिल्ली के ब्रिजवासन क्षेत्र में स्थित है।”
read more : फरुर्खाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें : प्रमुख सचिव
फार्महाउस जब्त
ईडी अधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर मीडिया को बताया, “मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का फार्महाउस जब्त कर लिया गया है। यह फार्महाउस दक्षिणी दिल्ली के ब्रिजवासन क्षेत्र में स्थित है।”
read more : डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’
दिल्ली एवं पटना में कितनी संपत्ति अर्जित की
ईडी ने कहा कि भारती और उनके पति शैलेश ने नकली कंपनी के माध्यम से धन जुटाकर ‘पालम फार्म्स’ नामक फार्महाउस खरीदा था।आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है कि बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद और परिवार ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से दिल्ली एवं पटना में कितनी संपत्ति अर्जित की है।
read more : शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया
लेन-देन के जरिए मदद करने का भी आरोप
ईडी ने जुलाई में इस मामले में चार्टर अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल तथा व्यापरी बंधुओं सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन के अलावा 35 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।अग्रवाल पर भारती के पति की कंपनी मिशैल पैकर्स एंड पिंट्रर्स प्राइवेट लिमिटेड की कुछ लेन-देन के जरिए मदद करने का भी आरोप है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)