पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया है. ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की. वहीं, शुक्रवार को ही उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ईडी छापेमारी की थी. इसमें अर्पिता के घर से करीब 20 करोड़ रुपये मिलने का दावा हुआ था.
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) team arrests former West Bengal Education Minister, Partha Chatterjee from his residence in Kolkata. The team had been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/iGkfQNlF0X
— ANI (@ANI) July 23, 2022
एजेंसी के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह 08:00 बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी, इसके बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ ईडी धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है.
West Bengal SSC scam: ED arrests Partha Chatterjee from Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/fyhHnC11nS#SSCscam #ED #ParthaChatterjee pic.twitter.com/zpTkvRPDAN
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
वर्तमान में पार्थ चटर्जी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं. सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है, जिसमें पहली बार 25 अप्रैल और दूसरी बार 18 मई को. पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री अधिकारी से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा उनकी बेटी स्कूल शिक्षक की अपनी नौकरी गंवा चुकी हैं.
उधर, बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान ईडी ने करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता के अलावा ईडी ने कई और ठिकानों पर छापे मारे हैं. इस सूची में मंत्री पार्थ चैटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम शामिल बताए गए हैं.