ED ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद अब्बास को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को ईडी (ED) प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। मनी लांड्रिंग के केस में अब्बास को समन भेजकर पूछताछ के लिए प्रयागराज स्थित कार्यालय बुलाया गया था। गिरफ्तारी से पहले अब्बास अंसारी तकरीबन नौ घंटे तक ईडी की कस्टडी में था. गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने अब्बास से नौ घंटे तक कड़ी पूछताछ भी की थी. दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक पूछताछ के बाद उसका मेडिकल कराया गया। उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।
मनी लांड्रिंग की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी व पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ आउटलुक नोटिस जारी किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास को नोटिस भेजा था। समन जारी होने पर अब्बास अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अब्बास से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
नौ घंटे तक की गई पूछताछ: मनी लांड्रिंग केस में अब्बास अंसारी को (ED) प्रवर्तन निदेशालय ने सनम जारी कर बुलाया था. अब्बास अपने ड्राइवर रवि शर्मा और साथी कलीम के साथ दोपहर 1 बजे प्रवर्तन कार्यालय प्रयागराज पंहुचा। जहां एक घंटे बाद अब्बास को पूछताछ के लिए अंदर बुलाया गया। उसके बाद ड्राइवर रवि और साथी कलीम को बुलाया गया और जानकारी लेकर उन्हें छोड़ दिया गया
अब्बास से पूछताछ की जानकारी मिलने पर प्रयागराज के वकील फारुख समेत दो लोग और वहां पहुंचे। किन्तु ED कार्यालय के बार पुलिस तैनाती के कारण किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। शाम होते ही वह का माहौल बदला और कार्यालय की चारो तरफ पुलिस की घेराबंदी कर ली. अधिवक्ता को अंदर जाने की इजाजत गई। /नौ घंटे तक अब्बास से ईडी ने पूछताछ की। मुख्तार अंसारी और उनके साले की कंपनी के लेनदेन के बारे में जानकारी ली गई।
करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर उसमें निवेश करने वालों के बारे में पूछा। अब्बास के खिलाफ ईडी ने पहले से ही काफी साक्ष्य एकत्र कर लिया था। पूछताछ के दौरान वहीं पर भोजन का प्रबंध कराया गया। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के साले की कंपनी की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इस मामले में महीनों से अब्बास की तलाश थी।