काशी के हर मोहल्ले में रामनाम की गूंज
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच बनारस में सोमवार को सुबह से ही शोभायात्रा निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. लोगों द्वारा शहरभर में जहां जगह-जगह जुलूस निकाले गये वहीं कुछ स्थानों पर रामायण या सुदरकाण्ड के पाठ का आयोजन हो रहा है.
पूरी काशी राममय नजर आ रही है. शिव की काशी में गली, चौराहे, सड़कें, घाट, चहुंओर राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. तुलसी मानस मंदिर के समीप, गोदौलिया चौराहा, घाटों व अन्य इलाकों में लोगो के लिए लाइव प्रसारण की सुविधा मुहैया कराई गई थी.
स्मार्ट सिटी की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के लिए जगह-जगह एलईडी लगाई गई है. इस पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने धाम में विराजमान होने से प्रफुल्लित जनमानस के जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण राममय बना रहा.
Also Read : रामोत्सव में डूबे बनारस के घाट
शहर भर में हो रहे हैं अनेकों कार्यक्रम
शहर का कोई कोना नहीं बचा हैं जहां पर रामोत्सव का रंग देखने को न मिले. बता दें कि घाटों, मंदिर के अलावा तमाम मोहल्लों में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
नवाबगंज मोहल्ले में सुबह 8 बजे निकली शोभायात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे. राम जी के फोटो के साथ निकाली गई इस यात्रा में डमरू और जय सिया राम के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. यात्रा नवाबगंज से दुर्गाकुंड से गुरुधाम चौराहे तक निकाली गयी.
कार्यक्रम के संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि नवाबगंज के पंचायती चबूतरे में सुंदरकाण्ड का पाठ भी कराया गया है. वहीं प्रसाद में 51 किलो के लड्डू भक्तों में बांटे गए.
मोहल्ले की सड़कों को झालरों, रंगोली और राम के पोस्टरों से सजाया गया है. बताया गया कि शाम में 2 हजार दियों को प्रज्जवलित कर दीपावली मनाई जाएगी.
सिगरा, अस्सी, महमूरगंज समेत पूरे शहर में विविध कार्यक्रम हो रहे हैं. शाम को मंदिरों, घरों व घाट पर मनए जाने वाले दीपोत्सव पर एक साथ लाखों दीये जलाए जाएंगे. साथ ही मां गंगा की भव्य आरती की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशीवासियों में उल्लास और उमंग अपने चरम पर दिख रहा है.