मुख्य चुनाव आयुक्त : बैलट पेपर्स से नहीं कराए जाएंगे चुनाव
ईवीएम हैकिंग मामले में विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि वापस बैलट पेपर्स से चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान CEC सुनील अरोड़ा ने कहा, ‘मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम वापस बैलट पेपर्स के दौर की तरफ नहीं लौट रहे हैं।
‘ आपको बता दें कि हाल ही में लंदन में हैकथॉन के दौरान एक कथित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे और भारत में इस्तेमाल हो रही EVM को हैक कर सकते हैं।
सैयद शुजा ने यह भी दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी।
Also Read : प्रियंका गांधी की एंट्री के जरिए मोदी मैजिक पर कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक
इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की, जिस पर संसद मार्ग थाने ने FIR दर्ज कर ली। वहीं, विपक्षी दलों की ओर से भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
इस पर गुरुवार को सुनील अरोड़ा ने कहा कि हम EVMs और VVPATs का इस्तेमाल जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘हम किसी भी पक्ष जिसमें राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं, की आलोचना और फीडबैक के लिए ओपन हैं।’ सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि हम इन सबसे डरने या परेशान होने वाले नहीं है और ऐसे में बैलट पेपर्स का दौर फिर नहीं आएगा।
आपको बता दें कि ताजा विवाद से कुछ दिन पहले देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं हो सकती है। दरअसल, कुछ विपक्षी दल चुनाव आयोग से 2019 का लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में CEC ने कहा था, ‘हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और नैतिक चुनाव कराने में सफल होंगे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)