Earthquake: भूकंप से कांपी ताइवान की धरती, 25 सालों में हुई सबसे बड़ी तबाही
Earthquake: बुधवार को ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के भयंकर झटके महसूस किए गए .वही रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की तीव्रता 7.5 मापी गई है. भूकंप की यह कैटेगरी खतरनाक मानी जाती है. ये ताइवान में पिछले 25 वर्षों में आया सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है. रॉयटर्स ने बताया कि, भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि ताइपे के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. भूकंप के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है .
भूकंप के बाद के हालात के चलते लोगों को निचले इलाकों से लोगों को अन्य स्थान पर जाने को भी कहा गया है. भूकंप के भयंकर झटकों से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हालाँकि, भूकंप की वजह से भूस्खलन और कई स्थानों पर इमारतों के गिरने की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. वोलकेनो डिस्कवरी ने बताया कि, स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 35 किमी थी और देश भर में महसूस हुआ, भूकंप की गहराई की वजह से भूकंप का केंद्र बहुत तेज था.
ताइवान में भूकंप का वीडियो
BREAKING: Massive land-sliding after earthquake in Taiwan that is reported to be strongest in 25 years
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) April 3, 2024
BREAKING: Massive shaking on flyover/road amid massive earthquake in Taiwan pic.twitter.com/3k7fOtHt0k
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) April 3, 2024
ताइवान में भूकंप के बाद जारी किया गया अलर्ट
सीएनएन की रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण में रहा है, भूकंप के बाद ताइवान के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन ने भी सुनामी की चेतावनी दी है. सीडब्लूईए ने निवासियों को सुनामी का अलर्ट भेजा है. इसमें कहा गया है कि, सुनामी उत्तरी तटीय क्षेत्रों में आ सकती है. लोगों को कहा गया है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तुरंत चले जाएं. 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद कई और भूकंप भी हुए हैं, इसमें से कुछ भूकंप की तीव्रता 6.5 थी.
जापान में दस फीट की सुनामी का अलर्ट
वहीं, भूकंप के भयंकर झटकों के बाद जापान ने भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने 3 मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी की चेतावनी दी है. जापान ने भूकंप के बाद फिलहाल किसी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं है, सुनामी की चेतावनी जारी होने पर ओकिनावा के दक्षिणी भाग में लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है. उन्हें यहां से भागने को कहा गया है, ताकि सुनामी से बच सकें. ताइवान जापान का मियाकोजीमा द्वीप है.
Also Read: Varanasi: “चुनावी रेवड़िया” बांटने की संस्कृति, देशहित के लिए घातक
“रिंग ऑफ फायर” ताइवान में भूकंप
ताइवान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर के पास है, वैसे भी इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते है. ये प्रशांत महासागर के किनारे से चिली तक फैला हुआ है, जो दक्षिण अमेरिका का देश है. इस वजह से इंडोनेशिया से लेकर चिली तक भूकंप के जोरदार झटके लगते रहे हैं. भूकंप भी ताइवान में हो सकते हैं, 2018 में हुलिएन शहर में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 17 लोग मारे गए और 300 घायल हुए. 1999 में भूकंप ने 2400 लोगों को मार डाला था.