Earthquake: भारत में फिर से कांपी धरती…

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.6 की रफ्तार से आया भूकंप

0

Earthquake:  मंगलवार को एक बार फिर भारत की धरती डोली है. देश के जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू – कश्मीर के किश्तवाड़ में आज यानी मंगलवार की सुबह 8.53 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूसस किेए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी(NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की रफ्तार 3.6 मापी गई है. इस भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सामने आयी है. हालांकि , इन भूकंप के झटकों से लोग सहम गए हैं और अपने घरों से बाहर आ गये.

NCS ने दी ये जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी(NCS) द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, ”इस भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ है. इस भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर मापी गई. इतना ही नहीं, सुबह सात बजे चीन के जिजांग प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. बता दें कि इससे पहले असम में सोमवार शाम को 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. शाम सात बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले में जमीन से 23 किलोमीटर नीचे था.”

 

 

भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान नगालैंड सीमा के पास गुवाहाटी से लगभग 170 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था. पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजई, दिमा हसाओ, गोलाघाट और नागांव जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. नगालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

Also Read : Ram Mandir : राममंदिर प्राण – प्रतिष्ठा से पहले होगी प्रायश्चित पूजा, जानें क्यों ?

 Earthquake के समय बरते ये सावधानी

1. अगर आप इमारत के अंदर हैं, तो फर्श पर बैठकर मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं.
2. अगर कमरे में कोई मेज या अन्य फर्नीचर नहीं है, तो अपने सर और चेहरे को हाथों से ढंककर कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
3. अगर आप इमारत से बाहर हैं तो पेड़ों, खंभों, तारों और इमारत से दूर रहें.
4. जब आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं, तो जितनी जल्दी हो सके उसे रोक दें और बस वाहन में बैठे रहें.
5. अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं, तो माचिस को कभी नहीं जलाएं, हिलें या किसी चीज को धक्का दें.
6. मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी दीवार या पाइप पर हल्के थपथपाएं, ताकि बचावकर्मी आपकी स्थिति को समझ सकें. यदि आपके पास कोई सीटी है, तो उसे बजाओ.
7. कोई नुकसान न होने पर ही शोर मचाएं, शोर मचाने से आपकी सांसों में गंदगी और दमघोंटू धूल जा सकती है.
8. हमेशा आपदा राहत किट घर में रखें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More