22 April History : आज ही के दिन दुनिया में पहलीबार मनाया गया पृथ्वी दिवस

0

देश- दुनिया के लिए आज का दिन यानी 22 अप्रैल कई तरह की मुख्या घटनाओ के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज है. लेकिन आज के दिन को दुनियाभर में हर साल की तारीख 22 अप्रैल को अर्थ डे या पृथ्वी दिवस मनाते हैं. पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देश पृथ्वी दिवस मनाते हैं. पृथ्वी के महत्व को समझते हुए और इसके संरक्षण के लिए पूरे विश्व के लोगों ने एक दिन का चुनाव किया जिसे अब विश्व पृथ्वी दिवस के नाम से जाना जाता है. तो आइए जानते है इसके इतिहास के बारे में…

पृथ्वी दिवस का इतिहास…

अर्थ डे को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी. सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की थी. एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी. इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया. इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था.

इतिहास के पन्नों में दर्ज अन्य महत्पूर्ण घटनाएं…..

1906 : यूनान के एथेंस में 10वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.

1915 : प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने पहली बार जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.

1921 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से त्यागपत्र दिया.

1931 : मिस्र और इराक ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1958 : एडमिरल आर डी कटारी भारतीय नौसेना के पहले भारतीय प्रमुख बनाए गए.

1970 : दुनिया में पहली बार पृथ्‍वी दिवस मनाया गया.

1970 : दुनिया में पहली बार पृथ्‍वी दिवस मनाया गया.

1983 : अंतरिक्ष यान सोयूज टी-8 पृथ्वी पर लौटा.

1997 : पेरू में जापानी दूतावास में चार माह से चल रही घेराबंदी को समाप्त करने के लिए सेना ने प्रवेश किया.

2012 : लंदन मैराथन के दौरान 30 वर्षीय एक महिला प्रतिभागी की अचानक गिरकर मौत.

2016 : 170 से ज्यादा देशों ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए। इसे नवंबर 2016 में लागू किया गया.

2021 : .अमेरिका की संसदीय समिति ने चीन सामरिक प्रतिस्पर्धा विधेयक को मंजूरी दी.

2021 : जापान ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन कटौती का लक्ष्य मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का निर्णय किया.

2021 : युवा विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंची भारत की सभी सात महिला मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता.

2021 : नदीम-श्रवण की जोड़ी के संगीतकार श्रवण की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु। जोड़ी ने 90 के दशक में ”आशिकी”, ”साजन”, ”परदेस” और ”राजा हिंदुस्तानी” जैसी फिल्मों में मधुर संगीत दिया.

2021: अनिवार्य कोविड जांच से बचने के लिए असम के सिलचर हवाईअड्डे से करीब 300 यात्री भागे.

यह भी पढ़ें: धरती पर कैसे आया पानी? नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More