स्वतंत्रता दिवस पर लांच हुआ 120 घंटे तक चलने वाला ईयरबड्स , जानें कीमत ?

0

नए ईयरबड्स को तिरंगे की तरह तीन कलर ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर में पेंट किया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसके एक ईयरबड ऑरेंज कलर का है जबकि दूसरा ईयरबड ग्रीन कलर का है. केस पर भी तीनों कलर का कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है. कंपनी ने कहा कि इंडिया-थीम के साथ डिजाइन किया गया निर्वाण आयन एएनसी भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है.

नए ईयरबड्स को तिरंगे की तरह तीन रंगों से सजाया गया है, जिसमें ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर से पेंट किया गया है. उसकी एक ईयरबड ऑरेंज रंग की है, जबकि दूसरी ग्रीन रंग की है. वहीं ईयरबट्स के केस में भी तीनों रंगों का मिश्रण देखा जा सकता है. इसको लेकर कम्पनी ने कहा कि, ”इंडिया-थीम के साथ डिजाइन किया गया निर्वाण आयन एएनसी भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है.”

ईयरबट्स में मिलेगी नाईट कैंसिलेशन की सुविधा

इंडिया थीम के साथ इस लिमिटेड एडिशन ईयरबड्स को बनाया गया है, जो आपको बेहतरीन अनुभव देने वाला है. यह ईयरबट्स 10 एमएम ड्राइवर वाले इन-ईयर ईयरबड्स हैं. ईयरबड्स में दो ईक्यू मोड के साथ बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो एक इमर्सिव लिसनिंग अनुभव प्रदान करता है. यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) भी सपोर्ट करता है और बाहर से आने वाले शोर को 32 डिग्री तक कम करता है.

मिलेगी 120 घंटे की बैटरी लाइफ

ईयरबड्स क्वाड-माइक ENx टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है. कंपनी का कहना है कि, प्रत्येक केस में 120 घंटे का समय मिलता है, 60ms लो लेटेंसी मोड, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन और IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग ईयरबड्स की अन्य विशिष्ट विशेषताएं हैं. इसके केस में 600 एमएएच की बैटरी है और प्रत्येक बड्स में 70 एमएएच की बैटरी है. ईयरबड्स की वेबसाइट के अनुसार, पूरी तरह से चार्ज होने में 2.5 घंटे लगते हैं.

Also Read: व्रत के बाद लगती है कमजोरी तो, अपनाएं ये तरीका..

क्या होगी कीमत ?

Nirvana Ion ANC India थीम स्पेशल एडिशन ईयरबड्स को कंपनी की वेबसाइट पर 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More