“अविरल गंगा – निर्मल गंगा” मिशन के तहत नाविकों को बांटा गया कूड़ादान
गंगा समग्र काशी विभाग की ओर शनिवार को गंगा दर्शन – स्वच्छता प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत अस्सी घाट के नाविको को निःशुल्क कूड़ादान वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त आईएएस अक्षत वर्मा , विशिष्ट अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय गंगाश्रित आयाम प्रमुख अमिताभ उपाध्याय, सारस्वत अतिथि व्यापारी किशन जालान, जल पुलिस के प्रभारी मिथलेश यादव तथा गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम उपस्थिति रहे.
Also Read : वाराणसी: सड़कों की डिवाइडर पर लगाएं छायादार वृक्ष – कमिश्नर
प्रत्येक नावों पर रहे कूड़ादान
नगर आयुक्त ने नाविकों को मां गंगा की स्वच्छता बनाए रखने हेतु नावों में कूड़ादान रखने तथा नाव में बैठने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को गंगा नदी में कूड़ा कचरा न फेंकने का आह्वान किया. नगर आयुक्त ने गंगा समग्र द्वारा शुरू किए गए इस मुहिम की सराहना करते हुए नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात कही. विशिष्ट अतिथि अमिताभ उपाध्याय ने गंगा पर आश्रित परिवारों से मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को बचाने के लिए आह्वान किया.
सभी घाटों पर बांटा जाएगा निशुल्क कूडादान
गंगा समग्र काशी के शुभम ने बताया कि घाटों पर निशुल्क कूडादान का वितरण किया जाएगा. इससे गंगा में कोई भी कूडा कचरा न डाल सके. नए वर्ष पर जनजागरण हेतु विद्यालयों में तथा घाटों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराये जाएंगे.
नाविक भी करेंगे सहयोग
नाविक समाज के अध्यक्ष प्रमोद ने सभी नाविकों को अपनी नावों में कूडादान रखने के लिए आह्वाहन किया, साथ ही उन्होंने इस पहल की सराहना की.
कार्यक्रम में गंगा समग्र काशी दक्षिण के जिला संयोजक श्रवण मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र, जिला सह संयोजक यश चतुर्वेदी, कार्यकर्ता विरेंद्र गुप्त, कार्यकर्ता गोलू श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही.