#नूरपुर- कैराना उपचुनाव : EVM में गड़बड़ियां, RLD उम्मीदवार ने की शिकायत
आज देश में यूपी के चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग के दौरान कैराना – नूरपुर में कई जगहों से ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें आ रही है। इसके चलते मतदान प्रभावित हुआ है। ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ियों के चलते विपक्ष ने भाजपा की साजिश बताया है।
कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। बता दें कि आज यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इन उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे।
Also Read : हार का बदला लेने के लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रही ‘भाजपा’
आपको बता दे कि सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भी ईवीएम मशीन की गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा है बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार का बदला लेना चाहती है, इसीलिए कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में बीजेपी सत्ता का इस्तेमाल कर रही है, सीएम से लेकर पीएम तक और पूरा सरकारी तंत्र उपचुनाव में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है।
देर रात तक सिपाही और लेखपाल शराब बांटते हुए देखे गए हैं।नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 305 मतदान केंद्रों में से 140 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है, कैराना में 130 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है, सरकार की मंशा यही है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग न कर पाएं, सपा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है और सभी मतदान केंद्रों की लिस्ट आयोग को भेजी है।आरोप लगाया है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश कर रही है। निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है लिहाजा आयोग इसमें हस्तक्षेप करें ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)