कौशांबी: करोड़ों की लागत से बने गंगा पुल में दरार, केशव मौर्य ने किया था उद्घाटन, MLA ने कसा तंज
यूपी के कौशांबी से बड़ी खबर आ रही है. यहां 9 महीने पहले 292 करोड़ की लागत से बने दुर्गा भाभी पुल में अचानक दरार आ गई है. पुल के दोनों तरफ जॉइंट में 4 इंच का गैप हो गया है. पुल में दरार आने से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अफसरों में हड़कंप मच गया. बता दें कौशांबी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. इस पुल का उद्घाटन केशव मौर्य ने ही किया था. वहीं, इसको लेकर सपा और अपना दल गठबंधन की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है.
दुर्गा भाभी पुल की रेलिंग से सटकर आ रही दरारें हर रोज बढ़ती जा रही हैं. इस दरार को सीमेंट के घोल से छिपाने के लिए राज्य सेतु निगम के अफसरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे. हालात ऐसे हैं कि राहगीरों को उस पुल पर चलने में डर लग रहा है. इस मामले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में राज्य सेतु निगम के अधिकारियों से जवाब तलब कर ओवरलोडिंग पर भी अंकुश लगाया जाएगा.
पल्लवी पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से किये ट्ववीट में लिखा ‘संगठित गिरोह की लूट पर सवाल जरूरी है. ये पैसा जनता का है.’
संगठित गिरोह की लूट पर सवाल जरूरी है
ये पैसा जनता का है. pic.twitter.com/2k7OwYJsWc— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) November 16, 2022
पल्लवी पटेल ने केशव मौर्य का नाम लिए बिना ट्वीट में लिखा ‘मैं शुरू से कह रही हूं उत्तर प्रदेश में निर्माण एवं ठेका-पट्टा में एक संगठित गिरोह सुनियोजित लूट कर रहा है और मेरा सीधा आरोप सरकार के एक उपमुख्यमंत्री पर है वास्तव में वो ठेकेदार मंत्री हैं और इस समूह के सरगना है.’
उन्होंने लिखा ‘मैं कौशांबी जिले में ट्रॉमा सेंटर, ओवरब्रिज, अतिथि गृह एवं अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्य की तरफ भी आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं. मैं इन सब कार्यो में सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच की मांग करती हूं जो स्वयं मुख्यमंत्री जी की निगरानी में होनी चाहिए.’
मैं कौशांबी जिले में ट्रॉमा सेंटर,ओवरब्रिज , अतिथि गृह,एवं अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्य की तरफ भी आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं।
मैं इन सब कार्यो में सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच की मांग करती हूं जो स्वयं मुख्यमंत्री जी की निगरानी में होनी चाहिए— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) November 15, 2022
बता दें कौशांबी को प्रतापगढ़ से जोड़ने वाले इस शहजादपुर सेतु का निर्माण 292 करोड़ की लागत में 9 महीने पहले किया गया था. केशव प्रसाद मौर्य ने वीरांगना दुर्गा भाभी के नाम पर इस सेतु की नींव रखी थी. 9 महीने पहले ही इस पुल को लोगों के लिये चालू कर दिया गया.
Also Read: यूपी: अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा शख्स, कहा- एक दिन का CM बना दो, भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा