निकाय चुनाव : शादी के आयोजन पर प्रशासन की तलवार
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के चलते कई शादियों पर पानी फिर गया। जिला प्रशासन के कहने के बाद नगर निगम और आवास विकास ने कुछ कम्युनिट सेंटरों की बुकिंग कैंसिल कर दी। अब जिनकी इन सेंटर्स पर बुकिंग थी उन्हें भी उनकी शादी की तारीखें आगे करनी पड़ीं। लखनऊ में आवास विकास और नगर निगम के 10 कम्युनिट सेंटर हैं।
शहर में 20 शादियां कैंसिल
जिला प्रशासन ने नगर निगम, आवास विकास बोर्ड और राजस्व विभाग को पत्र लिखकर कहा था कि चुनाव के चलते उन्हें कुछ कम्युनिट सेंटर रिजर्व करने हैं। इन सेंटरों को मतदान सेंटर बनाया गया है। उन्होंने 24 से 26 तारीख में हुई कुछ बुकिंग कैंसल करके कम्युनिट सेंटर खाली रखने को कहा था। इसका नतीजा यह हुआ कि इन जगहों पर 24 और 26 तारीख को होने वाली 20 शादियां कैंसल कर दी गईं।
निकाय चुनाव को लेकर लिया गया फैसला
प्रशासन ने कुछ सेंटरों पर तो 19 से 26 नवंबर के बीच होने वाली सारी शादियां कैंसल कर दी हैं। शादियां नजदीक आने के बाद अचानक बुकिंग कैंसिल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों की बुकिंग थी उनका कहना है कि उनके शादियों के कार्ड्स बंट गए हैं। पूरी तैयारी हो गई है। रिश्तेदारों, मित्रों और पहचान वालों हर किसी को शादी का स्थल पता है। ऐसे में बुकिंग कैंसिल होने से उनके ऊपर मुसीबत आ गई है।
Also Read : श्री श्री रविशंकर ही नहीं ये भी अयोध्या विवाद सुलझाने में हो चुके है फेल
राजाजीपुरम के सेक्टर-ई में आशुतोष पाण्डेय ने शादी के लिए यहां का कम्युनिट सेंटर 19 नवंबर के लिए बुक कराया था। अंतिम क्षण में बुकिंग कैंसिल होने का नोटिस उन्हें उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से आ गया है। आशुतोष ने बताया कि उन्होंने आवास विकास से कहा कि अगर उनकी बुकिंग कैंसिल की गई है तो उसे किसी और जगह बुक कर दें। अब शादी इतना नजदीक है उन्हें न तो कहीं बुकिंग मिलेगी और न ही उनके पास समय है। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने 24 से 26 के बीच कम्युनिट सेंटर रिजर्व रखने को कहा है तो उनकी 19 नवंबर की बुकिंग क्यों कैंसिल कर दी गई?
साभार- नवभारत टाइम्स