नया सीवर चेंबर न बनाए जाने से घरों में रुक रहा गंदा पानी, लोग परेशान
नया सीवर न बनने से लोगों को हो रही है मुश्किलें
नया सीवर चेंबर न बनाए जाने से घरों में रुक रहा गंदा पानी, लोग परेशान
वाराणसी : नगर निगम के सरसौली वार्ड नंबर 6 के भारत हॉस्पिटल वाली गली में जलकल विभाग द्वारा नए सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम ठीक तरीके से न किए जाने से स्थानीय लोगो की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि सारी परेशानी नए सीवर टैंक (चेंबर) न बनार्ये जाने से आ रही है. नए सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार विनय सिंह उर्फ गठरी ने नई सीवर पाइप लाइन बिछाने से पहले हम लोगों को आश्वस्त किया था की पुरानी निजी सीवर लाइन का गंदा पानी बिना रोके नए पाइप लाइन बिछाने का काम चलता रहेगा. ताकि पानी रोके जाने से जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. ठेकेदार का कहना था कि सड़क से नए पाइप लाइन को डालते हम आगे बढ़ेंगे, लेकिन काम शुरू होने के बाद मनमाने तरीके से नए सीवर लाइन डलवाने का काम कराया जा रहा है. इससे पुराने सीवर का गंदा पानी रोके जाने से लोगो की समस्या बढ़ गई है. वही गंदे पानी का निस्तारण ठीक से न होने से लोगों के पीने के पानी में मिलकर नलो के द्वारा लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. उस गली में रहने वाले लोगों ने जलकल विभाग में भी पीने के पानी में गंदा पानी आने की क्षेत्रीय जेई नीलम यादव से शिकायत की है.
जेई ने आश्वासन देकर किया लोगों के गुस्से को शांत
जेई द्वारा खराबी को जल्द से जल्द ठीक किए जाने का आश्वासन देकर लोगों के गुस्से को शांत किया गया. स्थानीय लोगों की मांग है कि जितनी दूर नई सीवर पाइप लाइन डाली जा चुकी है उतनी दूर में आने वाली सीवर टैंक का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि जो गंदा पानी लोगों के घरों में लग रहा है उससे निजात मिल सके. साथ ही साथ जो गंदा पानी गड्डो में रोका जा रहा है और जो पीने के पानी में मिलकर लोगो के घरों में पहुंच रहा है उससे भी निजात मिल जाए. लोगों का कहना है कि ये सारी परेशानी नए सीवर टैंक (चेंबर) न बनाए जाने से हो रही है.
Also Read: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन
स्थानीय लोगों में बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा
अगर लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी लगने और पीने के पानी में गंदा पानी आने को समय रहते ठीक नही किया गया तो जलकल विभाग व कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के लिए आने वाला दिन मुश्किलों भरा हो सकता है. एक ओर जहां स्थानीय जनता डेंगू संक्रमण के डर से अपने आप को बचाने में लगी है, वही गंदे पानी को रोके जाने से मच्छरों के पनपने का खतरा बना हुआ है. गड्डो में रोका गया गंदा पानी लोगों के पीने के पानी में मिलकर नालो के द्वारा उनके घरों तक पहुंच रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
Written By: Harsh Srivastava