अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड, 28 क्रिग्रा चरस बरामद
उत्तरप्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है. इस बाबत महिला समेत तीन तस्करों को शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग एक करोड चालीस लाख रुपये), 30,980 रुपये, 2960 नकद नेपाली, एक नागरिकता कार्ड, एटीएम कार्ड व सेंट्रो कार यूपी-32 एएक्स-8845 बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के बांके जनपद के ग्राम नदई निवासी ललवराज शर्मा व रामधीरज ठाकुर के अलावा संयोग कुमारी निवासी थाना सॉई गांव, जिला बांके, नेपाल शामिल हैं. गिरफ्तारी हथौडा चौकी से मोहम्मदी रोड पर गन्ना शोध फार्म के सामने शाहजहांपुर से गुरुवार की सुबह की गयी.
Also Read : ज्ञानवापी-शृंगार गौरी विवाद : एएसआई की सर्वे रिपोर्ट पर अब तीन जनवरी को होगी सुनवाई
सटीक मुखबिरी से मिली सफलता एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थींं. इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण तथा सब इंसपेक्टर सत्यप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया. सटीक मुखबिरी व अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नेपाल से अवैध मादक पदार्थ (चरस) लेकर जनपद शामली उप्र, हरियााणा, दिल्ली आदि राज्यों में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है. यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है. प्राप्त सूचना पर सत्यप्रकाष के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार, बृजेन्द्र नाथ राय, व आरक्षी अमित यादव की एक टीम गठित कर मुखबिर को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुंची. इस बीच मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बहराइच के व्यक्ति ने किया था सप्लाई गिरफ्तार आरोपियों नेे पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उनको यह चरस बहराईच के रहने वाले विपिन ने नेपाल में यह चरस मय वाहन के उपलब्ध कराता है. विपिन के बताये हुए, स्थानों पर वे लोग लेकर जाते है एवं विपिन के परिचित लोग जिन्हे यह चरस देनी होती है उन्हें इस वाहन के नम्बर की जानकारी पूर्व से विपिन द्वारा बता दिया जाता था. वाहन की पहचान कर, वाहन ले लेते है तथा 2 घण्टे के अन्दर वाहन में लदा अवैध चरस अन्लोड करके इन लोगों को वाहन वापस कर दिया जाता है. इस बीच इन लोगों को किसी होटल अथवा ढाबे पर रोक दिया जाता है. आज भी यह लोग अवैध चरस लेकर विपिन के परिचितों को देने के लिए आये थे कि पकड लिये गये.
गिरफ्तार तस्करों के विरूद्व थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर में धारा 8/22 एनडीपीएस पंजीकृत कराकर, अग्रेतर कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है.