बनारस में आज से 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति ठप, जानें वजह
जल ही जीवन है. बिना इसके जीवन की परिकल्पना अपूर्ण है, लेकिन एक खबर यह आ रही है कि वाराणसी शहर की जलापूर्ति 24 घंटे के लिए बाधित होने वाली है. इसके पीछे वजह शहर में सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत होने वाले मरम्मत कार्य बताई जा रही है. इस दौरान शहर में जलकल के नलकूप क्रियाशील रहेंगे. इस बात की जानकारी जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने मीडिया को दी है.
21 नवंबर को इस समय रुक जाएगी आपूर्ति
जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि शहरी इलाकों में 21 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर 22 नवंबर शाम 4 बजे तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. 24 घंटे के इस ब्लॉक में नलकूप चलेंगे जिससे पेयजल की गंभीर समस्या नहीं आने पाएगी. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो 21 तारीख से लेकर 22 तारीख तक पेयजल के भंडारण की वयवस्था कर लें ताकि उन्हें दिक्कत न होने पाए. उन्होंने बताया कि इससे 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी.
also read : दोनों डिप्टी सीएम देखेंगे बीएचयू में जाणता राजा का मंचन
इस वजह से लिया गया ब्लॉक
सचिव जलकल ने बताया कि सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत मरम्मत कार्य होना है. भेलूपुर स्थित डब्ल्यूटीपी के दो सीडब्ल्यूआर की मरम्मत कराई जाएगी. आम जनता से पानी भंडारण की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में सतर्कता बरतना जरूरी है.