सुरंग में ड्रिलिंग काम पूरा, शीघ्र निकाले जा सकते हैं कर्मवीर
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने की उम्मीद है. सरकारी अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुरंग में ड्रिलिंग काम पूरा कर लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी का कहना है कि सिल्क्यारा सुरंग में ड्रिलिंग खत्म हो चुकी है. अब किसी भी समय मजदूरों (कर्मवीरों) को बाहर निकाले जाने का काम शुरू किया जा सकता है.
सुरंग में पहुंचे केंद्रीय मंत्री समेत अधिकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी वक्त टनल खुल सकती है. टनल में रेस्क्यू का काम पूरा होते ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सहित बड़े अधिकारी सुरंग के अंदर जायजा लेने पहुंचे हैं. इनके साथ ही एनडीआरएफ़ के जवान भी हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम के सदस्य पहले पाइप के जरिए सुरंग के अंदर जाएंगे और वहां एक-एक कर सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालेंगे.
चिन्याली सौड़ में बने स्पेशल वार्ड
बता दें टनल से निकाले जाने वाले कर्मवीरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिन्याली सौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जहां श्रमिकों को ले जाएंगे और उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. चिकित्सकों का मानना है कि लंबे समय से सुरंग के अंदर कैद होने के कारण मजदूरों के शरीर पर इसका गहरा असर पड़ सकता है. वहीं जानकारी के अनुसार सुरंग के अंदर जाने वाले एनडीआरएफ़ के जवान सबसे पहले उन मजदूरों को बाहर निकालेंगे जिनकी तबीयत खराब है.
एंबुलेंस भी पहुंची सुरंग के अंदर
फिलहाल बीमार और शारीरिक रूप से अस्वस्थ मजदूरों को प्राथमिक जांच और उपचार के लिए एक एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर भेजी गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद टनल से निकलने वाले सभी मजदूरों को चिन्याली सौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाएगा. यहां सभी के लिए एक-एक बेड रिज़र्व किया गया है. सभी पर मॉनिटर लगाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतज़ाम किए गए हैं. यहीं नहीं किसी भी प्रकार की दवाइयों और इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए पूरा स्टॉक यहां जमा किया गया है.