Dr. Harsh Vardhan: टिकट कटने पर हर्षवर्धन ने छोड़ी राजनीति

एक्स पर किया सन्यास का एलान

0

Dr. Harsh Vardhan: बीते शनिवार को भाजपा द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से सियासी महकमें बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. ऐसे में कई नए चेहरे जहां बीजेपी से टिकट मिलने पर खुश नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दिग्गज हैं जो टिकट कटने पर अपनी इज्जत बचाते नजर आ रहे हैं. इन्हें में शामिल भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. हर्षवर्धन हैं, जिन्हें कल की उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद सियासत में अपनी इज्जत को बनाए रखने के लिए आज हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

एक्स पर की संन्यास की घोषणा

सियासत जगत से संन्यास लेने की जानकारी डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए हर्षवर्धन ने एक्स पर लिखा है कि, “30 साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़ा. मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया.” वह चांदनी चौंक से मौजूदा सांसद हैं.”

एक्स पोस्ट में इसके आगे हर्षवर्धन ने लिखा है कि, “जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ 50 साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था. दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं. तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा”

”मैंने जिम्मेदारी से कभी नहीं मोड़ा मुंह”

इसके आगे हर्षवर्धन ने अपने कार्यकाल के कोविड के दिनों को याद करते हुए लिखा है कि,”मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया. यह विषय मेरे दिल के करीब है. मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक कोविड​​​​-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला.मानव जाति के लंबे इतिहास में, केवल कुछ ही लोगों को गंभीर समय में अपने लोगों की रक्षा करने का विशेषाधिकार दिया गया है और मैं गर्व से दावा कर सकता हूं कि मैंने जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा, बल्कि इसका स्वागत किया”

पीएम मोदी की तारीफ

इसके आगे हर्षवर्धन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि, “मुझे यह अवश्य स्वीकार करना चाहिए कि मैं भारत के इतिहास में सबसे गतिशील प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं.देश उनकी फिर से सत्ता में वीरतापूर्ण वापसी की कामना करता है. मैं तंबाकू और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा. उन सभी के लिए एक बड़ी जयकार, जो उस समय चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, जब मैंने कई चीजें पहली बार हासिल कीं और एक पूर्ण राजनीतिक जीवन जिया.”

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More