डबल इंजन की सरकार का धुआं निकल रहा है : अखिलेश यादव
जिनको वे यूपी के दो शहजादा कहते हैं वे अब सिर्फ शह नहीं, उनको मात भी देंगे
चार सौ पार का नारा देने वाले भाजपाई अब चार सौ से अधिक सीटों से हार रहे
वाराणसी के मोहनसराय में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर प्रहार किये. अखिलेश यादव ने वाराणसी संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पक्ष में बातें रखीं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसे तो रोजगार व महिला सुरक्षा के नाम पर केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरा भी. कहा कि जनता में गुस्सा देख रहा हूं. इस चुनाव में वह बदला लेकर रहेगी. इस बार का चुनाव खास है. भाजपा के लोग क्योटो को अपनी सीट मानते थे.
वह भी हारने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के हम लोग एक और एक जुड़कर 11 हो गए हैं. दूसरी ओर एक और एक टकरा रहे हैं. हम डबल ताकत और वे कमजोर हो गए हैं. डबल इंजन की सरकार ने यहां के लोगों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहाकि डबल इंजन का इस बार धुआं निकलता नजर आ रहा है. हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं और जो घबराए लोग हैं वे हम लोगों को शहजादा बोल रहे हैं. इस बार दोनों शहदाजे न सिफ शह देने जा रहे हैं बल्कि मात भी देंगे. जो चार सौ पार का नारा लगा रहे थे उन्हें चार सौ से ज्यादा सीटों पर हार का डर सता रहा है. जनता उनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी. देश की जनता उनकी नकरात्मक राजनीति को सुनना नहीं चाहती है.
गंगा को नहीं उल्टे बजट को ही ‘साफ’ कर दिया
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहाकि जिन लोगों ने मां गंगा की कसम खाकर कहा था कि उनके जल को साफ कर देंगे, मां गंगा तो साफ नहीं हुईं लेकिन पूरा बजट साफ हो गया. जिस गांव को गोद लिया था उस गांव का कोई नाम नहीं ले रहा है. उस गांव को कोई पहचानता ही नहीं है. जो लोग निवेश के नाम पर पंडाल लगाकर सजावट कर रह थे वे फेल हो गए. न निवेश आया और न ही कारखाने लगे. वे बड़े डिफेंस कारिडोर की बात कर रहे थे लेकिन 10 साल बाद पीछे मुड़कर देखते हैं तो ये लोग दीपावली का रॉकेट तो छोड़िए सुतली का बम भी नहीं बना सके. जी-20 का आयोजन बनारस समेत देश के कई राज्यों में हुआ. जी-20 का मतलब कुछ इस प्रकार है. इसमें दो गुजरात हैं बाकी बीजेपी के अन्य हैं जो शून्य हैं.
दिन-रात मन की बात सुनाई, मनमर्जी से काम किया
अखिलेश यादव ने कहाकि उन्होंने तो सिर्फ अच्छे दिन का नारा ही दिया. जनता के लिए अच्छे दिन लाए नहीं, लेकिन हम जरूर खुशियों के दिन लाएंगे. जिन्होंने मनमर्जी से काम किया. दिन-रात मन की बात सुनाई. अब जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती है. वह अब संविधान की बात सुनना चाहती है. यह चुनाव हमारे आप के भविष्य का चुनाव है. वे संविधान को बदलना चाहते हैं और हम उसे बचाना चाहते हैं. संविधान हमारे व आपके लिए सम्मान है. वह अधिकार और न्याय दिलाने का काम करता है. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का संविधान हमारे लिए संजीवनी है. यहां किसानों के साथ भेदभाव हुआ है. जमीन को बचाने के लिए लाठी खानी पड़ी है. किसानों को जेल में डाला गया. अब सपा व इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. चार जून के बाद किसानों को जमीन दी जाएगी. यदि जमीन लेने की जरूरत हुई तो उन्हें मार्केट रेट से भुगतान किया जाएगा. कुछ दिन पहले यहां महिलाओं का कार्यक्रम हुआ था. जो नारी सम्मान की बात कर रहे थे वे प्रधान सांसद भूल गए कि बीएचयू की छात्रा के साथ उनके की दल के नेताओं ने घिनौनी घटना की.
खत्म करेंगे अग्निवीर योजना, फौज में बढ़ाएंगे नौकरी
सपा अध्यक्ष ने कहाकि यह डबल इंजन की सरकारों ने परीक्षा के नाम पर बड़ी संख्या में मेहनत करने वाले जवानों के साथ धोखा किया. फौज की नौकरी आधी अधूरी बना दी. हम लोग अग्निवीर को खत्म करेंगे. नौकरियों को बढ़ाकर नौजवानों को फौज में सेवा का मौका देंगे. काशी में बिजली समाजवादियों ने दी है. मेट्रो दिया था उसे भी नहीं बना रहे. वरुणा नदी की सफाई का कार्य भी उन्होंने रोक दिया. समाजवादी सरकार में छात्रों को बड़ा लैपटॉप दिया जा रहा था. उसी की नकल करके ये लोग भी एक छोटा लैपटाप दे रहे हैं. वह भी घिसापिटा है. भाजपा सरकार ने एंबुलेंस खराब कर दी. पुलिस हेल्पडलाइन का 100 नंबर जब से 112 हो गया है तो खाकी वालो ने भी अपना रेट बढ़ा दिया. याद है कि नहीं, हमारी सरकार में प्रदेश के लाखों बच्चों के खाने के लिए मार्डन कीचन बनाने का प्रस्ताव बनाया था. बनारस में तो कीचन लगा दिया लेकिन दूसरी नहीं लगा सके.
वाराणसी में हादसेः तेज रफ्तार बस का फटा टायर, खंभे से टकराकर खाई में पलटी
यूपी में समाजवादियों ने लगवाया है अमूल का प्लांट
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधान सांसद ने एक गुजरात के अमूल प्लांट का शुभारंभ किया था उसे यूपी में कौन लाया था ? वे सपा के लोग थे. भाजपा के नहीं थे. काशी के विकास के लिए जिन्होंने क्योटो का नाम लेकर धोखा दिया. यहां के लोगों ने कभी क्योटो की तस्वीर देखी है. मैं क्योटो गया था तो टोकियो से बुलेट ट्रेन से सफर किया था. मैं पूछता हूं कि इतने दिनों में बुलेट ट्रेन आ गई क्या ? सब धोखा मिला. अखिलेश यादव ने जनसभा में लोगों से अपील की कि इस बार झूठे वादे करने वालों के खिलाफ मतदान करना है.