भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना कंगाल बना देगा तुलसी का पौधा …
तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में पूजनीय है इसके साथ ही उतने ही औषधि गुणों से भरपूर भी होता है। सभी हिन्दू परिवारों में तुलसी के पौधे की अलग ही महत्व होता है, यह पौधा हर हिन्दू परिवार में पाया जाता है। ऐसे में एक मान्यता यह भी है कि, सुबह के समय में पौधे को जल देने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है । इतना ही नहीं धार्मिक अनुष्ठान और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है।
ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करता है और ऐसा तभी संभव है जब तुलसी के पौधे को विशेष नियमों के साथ घर में लगाया जाए । यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो, इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है, जिसकी वजह से दरिद्रता जैसा अभिशाप भी झेलना पड़ सकता है। आइए जानते है कौन से है वो नियम जिनका तुलसी के पौधे के लिए करना है पालन ….
तुलसी के पौधे को लेकर अपनाएं ये नियम
– तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन में नहीं लगाएं, बल्कि इसे अच्छे गमले में या मिट्टी से तुलसी कोट बनाकर लगाएं.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करें. ना ही तुलसी को छुएं और ना तुलसी की पत्तियां तोड़ें.
– तुलसी का पौधा जिस जगह भी रखें वहां साफ-सफाई हो, उजाला हो. तुलसी को कभी भी अंधेरे में ना रखें. तुलसी के पौधे के पास रोज शाम को दीपक जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा घर में वास करेंगी.
also read : अपशगुन होता है रात में कुत्तों का रोना, इस मनहूश हरकत से देते हैं ये संकेत….
– घर में कभी भी तुलसी का सूखा पौधा ना लगा रहने दें. यदि तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे सम्मान से विसर्जित कर दें और उसकी जगह दूसरा पौधा लगा दें. तुलसी के पौधे का सूखना अशुभ होता है, धन हानि कराता है.
– वहीं तुलसी की सूखी पत्तियों को फेंके नहीं, बल्कि तुलसी के पौधे की मिट्टी में ही डाल दें.
– तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व में रखें.
– तुलसी के पौधे के आसपास कांटेदार पौधे या कोई अशुभ पौधा ना लगाएं.