Dolly Chaiwala की दीवानगी, तस्वीरों में देखें अब तक कितने लोग कर चुके हैं मुलाकात…
Dolly Chaiwala: चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीन स्टाइल—हम डॉली चायवाला की बात कर रहे हैं, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. लेकिन डॉली ने सुर्खियों में जगह बनाना शुरू किया तब से जब उसने नागपुर में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स को चाय पिलाई, उसके बाद डॉली की चर्चा चारों तरह होने लगी.
हालांकि, इस बात को लेकर जब मीडियाकर्मियों ने उससे बात की तो, उसका कहना था कि, उसे तो मालूम भी नहीं था वह किसको चाय पिलाकर आया है. उसे एक वीडियो के लिए बुलाया गया था जिसे वह करके लौट आया. लेकिन यह अन्जान सी मुलाकात उसकी गुमनाम पहचान को पहचान इस लेवल तक दिला देगा किसी को नहीं मालूम था. आज डॉली चायवाला से मुलाकात करने वाले सेलेब्स की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कितने सेलेब्स अब तक उनसे कर चुके हैं मुलाकात….
बिल गेट्स
डॉली से मुलाकात करने वालों में पहला नाम माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स का है. नागपुर में बिल गेट्स ने डॉली चायवाला से मुलाकात की थी. इसका वीडियो बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, ‘भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!’
सोहेल खान
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान से डॉली चायवाला की मुलाकात मालदीव में हुई थी,.इस दौरान डॉली वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे थे.इन तस्वीरों को शेयर कर डॉली चायवाला ने लिखा है, मालदीव में मिले सोहेल खान सर, बहुत अच्छा लगता है सर से मिलकर’.
निम्रत कौर
बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल होने के बाद निम्रत कौर डॉली चायवाला से मिलने नागपुर पहुंची थी. उनका स्वागत डॉली ने बेहद खास अंदाज में किया था और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर इंप्रेस करने के साथ, निम्रत ने उनके साथ कई सारी फोटो भी ली थी.
आशीष विद्यार्थी
इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक और कॉमेडियन आशीष विद्यार्थी का भी है, जिन्होंने न सिर्फ डॉली से मुलाकात की बल्कि उसका पूरा व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था.
वाडापाव गर्ल
इस लिस्ट में अंतिम नाम है इन दिनों ट्रेंड कर रही वाडापाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का है जिन्होंने बीते सोमवार को डॉली चायवाला से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने डॉलीचाय वाला को अपना आईडियल बताया है.