सत्ता के नशे में पागल हो गए हैं बीजेपी के नेता : ओम प्रकाश राजभर
यूपी उपचुनाव में हार के बाद अब राज्यसभा(Rajya Sabha) चुनाव में बीजेपी की परेशानी बढ़ने वाली है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि राज्यसभा(Rajya Sabha) के चुनाव में उनकी पार्टी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करेगी, इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीजेपी नेताओं पर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 325 सीटों के नशे में ये लोग पागल होकर घूम रहे हैं।
‘हमने गठबंधन सिर्फ हाजिरी देने के लिए नहीं किया’
राजभर ने कहा, ‘हमसे न तो बीजेपी ने सम्पर्क किया है और न ही विपक्ष ने। इसलिए हमने विकल्प खुले रखे हैं। हम बीजेपी नहीं है, बल्कि अलग पार्टी हैं। गठबंधन धर्म के तहत बीजेपी ने न उम्मीदवार तय करते वक्त हमसे पूछा और न ही नामांकन के लिए बुलाया। ये लोग कहते कुछ और हैं…करते कुछ और हैं। संगठन से लेकर सरकार तक के किसी कार्यक्रम में हमें पूछा नहीं जाता, न ही राय ली जाती है। गठबंधन में हम क्या केवल हाजिरी देने के लिए हैं? इसलिए हम आंख मूंद कर हर फैसले के साथ नहीं खड़े हो सकते।’
‘बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही’
सरकार में कथित उपेक्षा पर उन्होंने कहा, ‘हमलोग सरकार और एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। मैं अपनी बात सबके सामने रख रहा हूं, लेकिन ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं। सरकार (यूपी) सरकार का फोकस केवल मंदिरों पर है, गरीबों के कल्याण पर नहीं। हम कैसे भूल जाएं कि विधानसभा चुनाव में गरीबों ने हमें वोट दिए थे। आजकल बात तो खूब हो रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखता।’
Also Read : राज्यसभा चुनाव में बीेजेपी का खेल बिगाड़ सकती है भासपा
कैबिनेट मंत्री ने दिया जवाब
इस बीच राजभर के बगावती तेवर पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘राजभर जी मंत्री हैं और हमारे सहयोगी भी। यदि उन्हें कोई समस्या है तो वे सार्वजनिक रूप से बोलने के बजाय कैबिनेट के सामने रखें। आप सरकार का हिस्सा होकर इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं। दोनों साथ-साथ नहीं चलेगा।’
बीजेपी के लिए होगी मुश्किल
गौरतलब है कि यूपी में नौवें उम्मीदवार के लिए बीजेपी के पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायकों समेत 28 वोट हैं। जीतने के लिए 37 वोट चाहिए। अभी पार्टी को 9 वोटों की व्यवस्था करनी है। राजभर अगर साथ नहीं देते तो बीजेपी के पास 24 विधायक ही रह जाएंगे। इससे बीएसपी उम्मीदवार आसानी से जीत जाएगा।
नवभारत टाइम्स