'पोर्न' की दुनिया में 'हर हर महादेव', देखें वीडियो
आशीष बागची
क्या आप पोर्न देखते हैं? अगर ये सवाल कोई आपसे पूछे तो आप शर्मिंदा हो जायेंगे। कोई भरी महफ़िल में यह सवाल पूछ ले तो आप जवाब भी नहीं दे पायेंगे। शर्म के मारे शायद पसीना माथे पर चुहचुहाने लगे। और तो और, किसी महिला दोस्त से ये सवाल पूछना तो लगभग असंभव है।शायद इसे ध्यान में रखकर सन् 2015 में केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 857 पोर्न साइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था, मगर उसपर भारतीय समाज विभाजित नज़र आया था।
बलात्कार की वारदातों में इज़ाफ़ा हुआ है
ये भारत में हमेशा ही एक नैतिक मुद्दा रहा है। महिला साथियों का तर्क ये रहता है कि पोर्न और अश्लील सामग्री के कारण उनपर यौन हमले बढ़े हैं और बलात्कार की वारदातों में इज़ाफ़ा हुआ है।ऐसा माना जाता है कि भारत में पोर्नोग्राफ़ी देखने वाले करोड़ों लोग हैं। मोबाइल इंटरनेट का विस्तार होने से पोर्नोग्राफ़ी अब पर्सनल मामला सा हो गया, लगता है। आप कहीं भी, कभी भी ऐसे वीडियो देख सकते हैं और किसीको पता भी नहीं चलता है।
ALSO READ : हाफिज की रिहाई पर राहुल वार, ‘नरेंद्र भाई, गले लगाना काम नहीं आया’
विदेशों में ऐशले मैडिसन नाम की वेबसाइट के डेटा लीक होने के बाद लाखों लोगों के नाम सामने आये थे, जब उन लोगों ने ऑनलाइन पोर्न का सहारा लिया था। इसमें भारत के भी लोगों के नाम थे। इसके बाद कुछ आत्महत्या के भी मामले सामने आये। कुछ लोगों को ब्लैकमेल का भी सामना करना पड़ा।यही नहीं ब्रिटेन में तीन जजों को पोर्न देखने पर नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि एक अन्य जज ने जांच से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
पोर्न की दुनिया में तहलका मचा दिया है
इससे पता चलता है कि पोर्नोग्राफी का दायरा कितना विस्तृत है।हकीकत यह है कि इंटरनेट को नियंत्रित नहीं किया जा सकता और न ऐसा किया भी जाना चाहिए। यों, भी इंटरनेट को फ़िल्टर करना आसान नहीं।पर, अब ऐसा नहीं है। पता तो ज़रूर चलेगा।आपके घर को बचाने के लिए बनारस के एक प्रमुख चिकित्सक सामने आये हैं। उनके बनाये एक सॉफ्टवेयर ने पोर्न की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
मार्टिन लूथर किंग के प्रेरक संदेश सुनने को मिलेंगे
BHU न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र तथा उनकी टीम ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिससे कंप्यूटर पर अश्लील पोर्न कंटेंट को रोका जा सकता है। यदि यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड है तो पोर्न साइट खुलते ही उसमें भजन बजने लगेगा। हिंदू हैं तो ‘हर हर महादेव’, मुस्लिम है तो मुस्लिम धर्म का और सिख या ईसाई हैं तो उस धर्म का भजन बज उठेगा। इसी तरह बौद्ध मत को मानने वालों के लिए बुद्धिष्ट गाना बज उठेगा। भविष्य में धार्मिक प्रवचन भी इसमें जोड़े जायेंगे व गांधी, टैगोर, नेल्सन मंडेला व मार्टिन लूथर किंग के प्रेरक संदेश सुनने को मिलेंगे।
ALSO READ : मैंने इस साल टाइम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया: ट्रंप
“प्रोफेसर मिश्र बताते हैं कि उनकी मंशा 18 साल से कम उम्र के लोगों को ऐसी अश्लील वेबसाइटों से बचाने की है ताकि वे इनपर व्यतीत करने वाला समय सकारात्मक कार्यों में लगा सकें। उन्होंने बताया कि आप जो देखते हैं जो करते हैं, आपके दिमाग में उसी की छाप रहती है। अश्लील साइट देखने वाले अपराध भी करते हैं, ऐसा अक्सर पाया गया है।
इससे बच्चों पर नजर रखी जा सकेगी
उन्होंने बताया कि एक सॉफ्टवेयर और बन रहा है जिसका नाम ‘नारद डॉट ओआरजी’ रखा गया है। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे के लैपटॉप या मोबाइल में ‘हर हर महादेव’ सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तथा बच्चा उसे डिलीट या अनइंस्टॉल कर देता है तो ‘नारद जी’ की मदद से यह पता चल जाएगा कि बच्चे की मोबाइल या लैपटॉप पर क्या चल रहा है। इससे बच्चों पर नजर रखी जा सकेगी। बच्चे भी यह बात जानेंगे तो पोर्न साइट खोलने से बचेंगे। प्रोफेसर मिश्र ने बताया कि इस ऐप में 4800 इनबिल्ट वेबसाइटों पर फिलहाल नजर रखी जा सकती है जिसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा।
यौन हमले अगर रूकते हैं तो इसे बड़ी कामयाबी माना जायेगा
अभी इसका डेस्कटाप व लैपटाप वर्जन ही आया है। एक माह बाद इसका मोबाइल वर्जन भी आ जायेगा। उन्होंने बताया कि एक हफ्ता हुए इस ऐप को लांच किये हुए और 48 देशों के तीन लाख लोग इसे देख चुके हैं। 8500 लोग डाउनलोड कर चुके हैं। आगे चलकर यह ऐप सभी पोर्न साइटों को ब्लाक करने लायक बना दिया जायेगा। यही नहीं नारद ऐप तो हिस्ट्री भी बता देगा कि आपका बेटा या बेटी क्या देख रहे थे। इससे हो सकता है कि सामाजिक समरसता का दायरा बढ़े और लोगबाग बेमतलब की अश्लीलता से बच जायें। महिलाओं पर हो रहे यौन हमले अगर रूकते हैं तो इसे बड़ी कामयाबी माना जायेगा।