क्या आप जानते है “नाटू नाटू” गाने की शूटिंग किस देश के राष्ट्रपति भवन में हुई थी? जानें इस जगह के बारे में
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘RRR’ के गानें “नाटू नाटू” ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीतकर हर भारतीय का मान बढ़ाया है। फिल्म ‘RRR’ का गाना “नाटू नाटू” एशिया का पहला ऐसा गाना हो गया है जिसे गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड से नवाजा गया है। गाने में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा अंग्रेजों के बीच एक खूबसूरत भवन में डॉन्स करते हुए नजर आए आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गानें की शूटिंग कहां की गई है. आज हम आपको इसकी शूट लोकेशन के बारे में बताएंगे.
दरअसल, इस गाने का कनेक्श युद्धग्रस्त यूक्रेन से है। इसका खुलासा खुद फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा को दिए एक इंटरव्यू में किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुई थी शूटिंग-
इस हिट गानें को साल 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के आधिकारिक निवास Mariinskyi Palace के सामने फिल्माया गया था. जब 2021 में गाने की शूटिंग हुई उस वक्त रूस और युक्रेन के बीच युद्ध नहीं चल रहा था। फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति खुद ही एक एक्टर रहे चुके है जिसके कारण हमें यहां शूटिंग करने की इजाजत दे दी. गाने में दिखाई दे रहा शानदार लॉन और फव्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन का है।
देखें Mariinskyi Palace तस्वीरें-
-सी ब्लू कलर का Mariinskyi Palace यूक्रेन के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है. आपको बता दें कि Mariinskyi Palace किसी महल से कम नहीं लगता है.
-इस पैलेस का आर्किटेक्चर अपने आप में एक खूबसूरत कला है. चारों तरफ लगीं लाइटें इसकी खूबसूरती में और चार चांद लगा रही हैं.
-आप Mariinskyi Palace को अंदर से देखें तो इसकी सुंदरता देखकर आपको भी विश्वास नहीं होगा. अंदर से ये पैलेस किसी शाही घराने से कम नहीं लगता है.
-राष्टपति जेलेंस्की के Mariinskyi Palace का ये पूरा लॉन आपका मन मोह लेगा. इसका सी ब्लू पेंट देखकर आपकी आंखें हटने का नाम ही नहीं लेंगी.