जीवन में अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन उपाय करना विशेष फल देता है. शुक्रवार के दिन के स्वामी शु्क्रदेव हैं. अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी होती है तो जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण होता है और अगर शुक्र की स्थिति अगर गड़बड़ हो तो जीवन में काफी तकलीफे झेलनी पड़ती हैं. शुक्र ग्रह की प्रकृति राजसी होती है. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन अगर विधि-विधान से मां लक्ष्मी की आराधना की जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. शुक्रवार के दिन कुछ सरल उपाय करने से शुक्र की स्थिति अच्छी हो जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है….
शुक्रवार के उपाय…
मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और इसलिए लोग इन्हें प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके से पूजा-पाठ करते हैं. यदि आप धनवान बनना चाहते हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन पूजा करते समय उन्हें लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें. यदि संभव हो तो सुहाग का सामान जैसे कि लाल बिंदी, सिंदूर और लाल चूड़ियां अर्पित करनी चाहिए.
शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प ऐश्वर्य का वरदान देती हैं. ध्यान रखें कि श्री लक्ष्मीनारायण का पाठ करने के बाद भगवान को खीर का भी भोग लगाना चाहिए.
शुक्रवार के दिन अपने हाथ में लाल रंग के पांच पुष्प लें और मां लक्ष्मी का स्मरण करें. इसके बाद इन फूलों को अपने तिजोरी या अलमारी में रख दें. कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी अपने जातकों पर कृपा बरसाती हैं.
अगर आप धन प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो शुक्रवार के दिन एक लाल रंग का कपड़ा लें और उसमें सवा किलो चावल रखें. ध्यान दें कि चावल खंडित नहीं होने चाहिए. फिर इसकी पोटली बनाकर हाथ में रखें और ‘ओम श्रीं श्रीये नम: ’ मंत्र का पांच माला तक जाप करना चाहिए. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें.
Also Read: इस मंदिर के चमत्कार से भरता है किसान का खजाना? जानिए इतिहास