”19 नवंबर को एअर इंडिया के प्लेन में न करें सफर….!”

0

”हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल न करने के लिए कह रहे हैं. ये एक वैश्विक नाकाबंदी होगी.” यह शब्द भारत के वांटेड आतंकी पन्नू के है, बीते शनिवार को पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियों के माध्यम से भारत के सिखों को यह मैसेज भेजा है. इसके आगे पन्नू ने कहा है कि, 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें, नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है. पन्नू ने आगे कहा कि, 19 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) दिल्ली में बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा.

10 अक्टूबर को अमेरिका में स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से कुछ सीखने की धमकी दी, ताकि भारत की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया न हो. पिछले वीडियो में पन्नू ने कहा था कि, ”पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे, जिससे हिंसा होगी”. इसके साथ ही खालिस्तानी आतंकी ने दावा किया कि, “पंजाब की मुक्ति निश्चित है” और कहा कि, हमारा संगठन एसएफजे ‘बेलट और वोट’ में विश्वास रखता है. वीडियो में पन्नू कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहता है, “इंडिया, चॉइस इज यॉर्स” .

पन्नू के खिलाफ दर्ज है इतने मुकदमें

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी सिख फॉर जस्टिस संगठन का अध्यक्ष पन्नू के खिलाफ देश भर में 16 केस दर्ज हैं. भारत के राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी आंदोलन के कारण ये मामले दर्ज किए गए हैं. पंजाब के सरहिंद में UAPA के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज है. जबकि अमृतसर में UAPA, दिल्ली में UAPA के चार मामले, गुरुग्राम में UAPA, एनआईए द्वारा UAPA और धर्मशाला में UAPA के मामले दर्ज हैं। UAPA (अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेन्शन) अधिनियम के तहत उसे कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है.

also read : 10 या 11 नवंबर कब मनाया जाएगा धनतेरस ? जानें मुर्हूत और पूजन विधि.. 

आखिर कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू ?

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी पन्नू का पूरा नाम गुरपतवंत सिंह पन्नू है, इसका जन्म भारत का राज्य पंजाब में हुआ था. पंजाब में पढाई पूरी करने के बाद से यह विदेश में ही है. इसके बाद से ये कभी कनाडा में रहता है, तो कभी अमेरिका में रहता है. यह भारत को बाहर से हमला करने की धमकी देता है. इसके साथ ही ये कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को डराता है और वह सब खुलेआम करता है. इसका जन्म 14 फरवरी 1967 को पन्नू का जन्म हुआ था.

पंजाब में एक कंपनी में पन्नू के पिता का काम था. उसका एक भाई भी है, जो बाहर रहता है. हालांकि, अब उसके माता-पिता मर चुके हैं. पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है, इसके बाद कुछ सालों तक पन्नू ने अमेरिका में वकालत भी की है. इसके बाद साल 2007 में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संस्था की शुरूआत की थी. इसके बाद साल 2020 जुलाई में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित कर दिया था, अब पन्नू आईएसआई की मदद से पन्नू खालिस्तान का अभियान चला रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More