Whatsapp पर न करें ये गलतियां वरना हो सकती है जेल, अकाउंट भी हो सकता है बैन
Whatsapp पर न करें ये गलतियां वरना हो सकती है जेल, अकाउंट भी हो सकता है बैन
वॉट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं। स्टूडेंट्स, ऑफिस और बिजनेस के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल होता है। लेकिन इस एप में ऐसी कई चीजें हैं जिसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है।
क्या आपको मालूम है कि आपकी एक गलती से आपका अकाउंट बैन हो सकता है। इतना ही नहीं आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। हाल ही में वॉट्सएप ने भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है।
वॉट्सएप अकाउंट्स को परमानेंट या फिर टेंपरेरी तौर पर बैन किया जाता है। आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि किन कारणों से आपको अकाउंट बैन हो सकता है।
फालतू या स्पैम मैसेज न भेजें
अक्सर देखा जाता है कि लोग हजारों की संख्या में स्पैम मैसेज सेंड करते है। अगर किसी ने स्पैम मैसेज भेजा और उसकी रिपोर्ट कर दी गई, तो उसके नंबर को ट्रैक किया जाता है और समय आने पर बैन कर दिया जाता है।
न भेजें पोर्न कंटेंट
अगर आप किसी को वॉट्सएप के जरिए पोर्न कंटेंट भेजते हैं तो अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर कोई यूजर चाइल्ड पोर्न कंटेंट भेजता या फॉरवर्ड करता है तो उसको जेल भी हो सकती है।
न करें थर्ड पार्टी का इस्तेमाल
अगर आप वॉट्सएप पर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। हालांकि यह टेमपरेरी बैन होता है यानी रिव्यू के बाद आपका अकाउंट फिर चालू हो सकता है।
वॉट्सएप हैक
अगर किसी ने आपका वॉट्सएप हैक किया है या फिर ऐसा करने की कोशिश की है, तो आप पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में आरोपी को वॉट्सएप हैक करने के आरोप में लीगल नोटिस भेज सकती है।
अपराधिक गतिविधियों में शामिल
दंग भड़काने और लड़ाई कराने के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल होता है। सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत पर वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर सकता है।
कॉपीराइट नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल
अगर कोई वॉट्सएप पर किसी फिल्म या फिर ऐसे कंटेंट को शेयर करता है, जिसमें कॉपीराइट हो, तो उसका अकाउंट बैन हो सकता है। अगर उसकी शिकायत होती है, तो जेल भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अब Whatsapp से ही बुक होगा जाएगा गैस सिलिंडर, ये है आसान तरीका
यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सरकार सख्त, बड़े कदम उठाने की तैयारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]