बुधवार के दिन भूल कर भी न करें ये 5 काम, अशुभ होंगे
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है उसी क्रम में आज का दिन यही बुधवार भगवान श्री गणेश का माना जाता है. आज के दिन लोग बाप्पा विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा कर व्रत रखते हैं. बुधवार के दिन भक्तगण सुख, शांति और समृद्धि के लिए एकदन्त दयावन्त चार भुजा धारी भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान गणेश भक्तों के लिए विघ्नहर्ता माने जाते हैं. साथ ही इस दिन गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इन उपायों को करने से जीवन में खुशियां आती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हे बुधवार के दिन करना उचित नहीं माना जाता है. इन कार्यों को करने से जीवन में दरिद्रता आती है. बुधवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए? चलिए जानते हैं…
न करें ये काम…
- बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करना चाहिए। कभी किसी से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।
- बुधवार के दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन किसी को उधार देने या किसी से उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना अशुभ माना गया है. ऐसे में यदि बुधवार के दिन आप को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ रही है, तो यात्रा में विशेष सावधानियां बरतना बहुत जरूरी होता है.
- बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि बुधवार को काले कपड़े पहनने से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है और पति पत्नी के रिश्ते में तनाव पैदा होता है.
- इसके अलावा बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप से किसी स्त्री का अपमान न हो. मान्यता है कि इस दिन किसी कन्या या स्त्री का अपमान होने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. साथ ही ऐसा होने से आपके घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकते हैं.
Also Read: राशिफल 12 अप्रैल 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?