जल्द ही नए अंदाज मे नजर आएगा ‘DNA’, बदलेगा न्यूज एंकर …

0

‘जी न्यूज’ का सबसे लोकप्रिय प्राइम टाइम शो ‘DNA’ अब नए अवतार में आने को तैयार है. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके साथ ही अब इस शो को नया एंकर होस्ट करने वाला है. अब इस शो को एंकर अनंत त्यागी होस्ट करेंगे. इसका प्रोमो में जी न्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है. हालांकि, इस प्रोमो में एंकर के फेस को छिपाकर रखा गया है, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएनए के नए अवतार में एंकर के तौर पर आप अनंत त्यागी को देख पाएंगे.

जी न्यूज नई पारी की शुरूआत करेंगे अनंत

आपको बता दें कि, टाइम्स नाउ नवभारत से अपनी पारी को विराम देने के साथ ही अनंत त्यागी ने हाल ही में जी न्यूज को ज्वाइन किया है. बीते कुछ दिनों पहले ही सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली थी कि टाइम्स नाउ नवभारत से अलग होने के बाद अनंत त्यागी जी मीडिया के साथ जुड़ सकते हैं. साथ ही यह भी बताया गया था कि वे जी न्यूज का प्राइम टाइम शो यानी डीएनए होस्ट करते नजर आने वाले हैं, लेकिन इसका प्रोमो अब जारी किया गया है. इस प्रोमो ने इस बात को साबित कर दिया है कि, वाकई में अनंत जी न्यूज ज्वाइन करके जी न्यूज का प्राइम शो डीएनए होस्ट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

 

कौन है अनंत त्यागी ?

रूड़की (उत्तराखंड) के रहने वाले अनंत त्यागी ने मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर इंडिया लीगल मैगजीन से शुरू किया था. कुछ समय तक यहां काम करने के बाद वह न्यूज नेशन में एंकर के तौर पर जुड़े और यहां लंबी पारी खेली. इसके बाद अनंत त्यागी रिपब्लिक भारत से होते हुए टाइम्स नाउ नवभारत पहुंचे, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अयोध्या राम मंदिर, यूपी चुनाव, गुवाहाटी बाढ़, गुजरात चुनाव और पाकिस्तान में सत्ता तख्ता पलट के कवरेज के लिए जाना जाता है.

Also Read: Bigg Boss Ott 3 : दीपक चौरसिया बनें कंफर्म कंटेस्टेट, इन सेलेब्स के नाम पर भी लगी मोहर..

वर्तमान समय में सौरभ राज जैन कर रहे हैं शो को होस्ट

गौरतलब है कि यह शो जी न्यूज के सीनियर टीवी जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी का था जिसे शुरू से ही वही होस्ट करते आए हैं जिसकी वजह से यह शो काफी लोकप्रिय भी रहा था. लेकिन 7 से 8 साल तक इस शो को होस्ट करने के बाद उन्होने चैनल से इस्तीफा दे दिया और आज तक से जुड़ गए. इसके बाद इस शो को सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने कुछ समय तक होस्ट किया है. वहीं बात करें अगर वर्तमान समय की तो, इस समय इस शो को महाभारत से भगवान कृष्ण के तौर पर पहचान बनाने वाले सौरभ राज जैन होस्ट कर रहे हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More