दीपावलीः जोश और उमंग के बीच प्रदूषण का टेंशन
दिवाली के त्योहार को ईको-फ्रेंडली तरीके से मनाएं और प्रदूषण को बढ़ने से रोकने में मदद करें.
Diwali 2023: दीपावली का त्यौहार आगामी रविवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर बच्चों में जहां खुशियां है वहीं लोगों में जोश और उमंग है. दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोग टेंशन में भी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात इतने ख़राब है कि वहां सांस लेना भी मुश्किल है. और तो और दिल्ली में दीपावली के बाद तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ने के आसार हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन आसपास के राज्यों से स्थिति पर फर्क जरूर पड़ेगा। ऐसे में दीपावली के त्योहार को ईको-फ्रेंडली तरीके से मनाएं और प्रदूषण को बढ़ने से रोकने में मदद करें.
दीपावली पर रंगोली बनाने से लेकर लाइट्स व दीये की सजावट, उपहारों का चयन हर एक चीज़ का ध्यान रखना होगा. दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले पटाखे, केमिकल्स और प्लास्टिक लंबे समय तक प्रदूषण बने रहते हैं, ऐसे में आपकी छोटी सी पहल बहुत बड़ा योगदान साबित हो सकती है.
मिट्टी के बर्तन से सजाएं…
दीयों के अलावा दीपावली पर मिट्टी के तरह-तरह के बर्तन भी मिलते हैं. इन मिट्टी के बर्तनों को अलग-अलग रंगों से सजाकर या उस पर तरह-तरह की कलाकृतियां बनाकर आप इसे बिल्कुल नया रूप दे सकते हैं. मिट्टी के दीए और बर्तन न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी बहुत बड़ा आर्थिक सपोर्ट मिलता है.
Also Read: दीपावली पर बाजार की मिठाई को बोले ना ! पांच मिनट में तैयार करें ”मखाने के लड्डू”
फूल और पत्तियों के कंदील
अपने गॉर्डन में जाएं और फूल और पत्तियों को इकट्ठा करें. उस पर गोंद की एक पतली परत चढ़ाएं और नॉर्मल कागज का इस्तेमाल से इससे सुंदर कंदील बना सकते हैं.
इस दिवाली, आइए न केवल अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएं बल्कि पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव भी डालें. दीयों की सजावट के इन इको-फ्रेंडली आइडियाज़ के साथ, आप अपने घर को एक विवेकपूर्ण, हरित चमक से रौशन कर सकते हैं, जिससे यह त्यौहार वास्तव में खास बन जाएगा.