सांस्कृतिक विभाग द्वारा नमो घाट पर आयोजित पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस के चतुर्थ दिवस सुप्रसिद्ध कलाकार और बनारस की बेटी दिव्या दूबे ने अपनी प्रस्तुति दी. दिव्या ने अपने गीतों से मां गंगा की अविरल धारा के समानांतर संगीत की रस-धारा बहाई और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर बरबस तालियां बजाने को मजबूर कर दिया.
Alaso read : Varanasi : गाइड बनकर राह दिखाएगा ’काशी यात्रा डॉट कॉम“ ऐप
तबले पर छोटे बच्चे कृष्णराम ने किया संगत
दिव्या ने पहले कई भजनों का मैशप सुनाया. इसके तहत उनका गीत मेरे बाबा के जैसा नहीं कोई दानी, नगरी हो अयोध्या सी, श्री राम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे गीत खूब चर्चा में रहे. इसके बाद जो राम को लाये हैं वो कृष्ण को लाएंगे, काशी में बाबा घर भी दिलवाएंगे, गीत पर श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम का समापन उन्होंने ने अपने उस बहुचर्चित गीत चलो अयोध्या बुला रही है से किया जो वर्तमान में खूब वायरल हो रहा है. तबले पर संगत छोटे बच्चे कृष्ण राम पांडेय ने किया. बैंजो पर हीरा प्रसन्ना और पैड पर गोलू थे. संस्था द्वारा सभी कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन हीरा गुरु ने किया.