यूपी में 75 से 76 हुए जिले, योगी ने घोषित किया यह नया जिला …
उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ मेले की तैयारी तेज़ी से चल रही है. इस बीच एक महत्वपूर्ण खबर आई है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को एक नया जिला घोषित किया गया है. इस नए जिले का नाम ‘महाकुंभ मेला’ रखा गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस फैसले के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब कुल जिले 75 की बजाय 76 हो गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नए जिले की घोषणा की गई है.
महाकुंभ मेला जिले में वही सभी प्रशासनिक प्रक्रियाएं लागू की जाएंगी, जो किसी अन्य जिले में होती हैं. इसका मतलब यह है कि महाकुंभ मेला जिले का एक अलग जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस कप्तान (एसएसपी) होंगे. यहां अलग-अलग पुलिस थाने और चौकियां भी बनाई जाएंगी. महाकुंभ मेला जिले में परेड क्षेत्र के अलावा चार तहसीलों – सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल किए गए हैं. इस जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे, जबकि एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति की जा चुकी है.
नया जिला बनाने की क्या है परंपरा ?
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा और इसके बाद भी यह नया जिला कुछ दिनों तक अस्तित्व में रहेगा. महाकुंभ के दौरान एक नया शहर बसाया जाता है और इस दौरान नया जिला घोषित करने की परंपरा रही है. प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से किया जा सके. महाकुंभ के आयोजन के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन, दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन, तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन, चौथा 13 फरवरी को पौष पूर्णिमा के दिन, पांचवां 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन और छठा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.
Also Read: महाकुंभ-2025 में नया अध्याय, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन और गंगा पूजन
महाकुंभ मेला जिले में शामिल होगे ये गांव
महाकुंभ मेला जिले में शामिल किए गए गांवों की सूची में प्रयागराज सदर तहसील के 25 गांव शामिल हैं. इनमें कुरैशीपुर उपरहार, कुरैशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बह्मन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, अली पट्टी गांव, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार और आराजी बारूदखाना कछार गांव शामिल हैं.